/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/3GTejm2A1PIvv4bMjXlz.jpg)
Sikandar
Sikandar: इतिहास गवाह है कि सिकंदर को भारत में पराजय का सामना करना पड़ा था. यूनान का बादशाह दुनिया को फतह करता हुआ जब भारत मे आया तो भारत मे राजा पोरस से मुंहकी खा गया था. 356 ईसापूर्व से अबतक भारत मे सिकन्दर की दबी दबाई चर्चा ही रही है. अब साल 2025 में एकबार फिर 'सिकंदर' का नाम सुर्खियों में उछला है. इसबार के सिकंदर हैं बॉलीवुड बादशाह सलमान खान और युद्ध स्थल झेलम नदी का किनारा हाइडस्पेस नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों का मल्टीस्पेस सिनेमा हाल (बॉक्स ऑफिस) है.
यहां हम साफ करदें कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित 'सिकंदर' की कहानी इतिहास सम्मत सिकंदर की कहानी विल्कुल नहीं है.कोई लेना देना नहीं सिवाय नाम के. पर्दे का सिकंदर (सलमान खान) संजय है जिसे उसकी दादी प्यार से सिकंदर कहती हैं. पॉलटिकली मोटिवेटेड अंडरवर्ल्ड सिचुएशन से बंधी इस कहानी को पूरी तरह से अलग नजरिए से देखना होगा जिसका संबंध इतिहास से नहीं आज से है. फिल्म के टीजर और रिलीज हुए पहले गाने 'जोहरा जबीं' ने फिल्म की जो झलक पेश किया है, उससे साफ हो गया है कि यह विशुद्ध रूप से भाईजान की तर्ज की ही एक और एक्शन फिल्म है.फिल्म का रिलीज गाना "जोहरा जबीं" भी सलमान और रश्मिका मंदाना पर भाईजान की दूसरी कामयाब फिल्मों के फिल्मांकन की तर्ज पर ही है. यह गीत मन्ना डे के गाए और बलराज साहनी- अचला सचदेव पर फिल्माए गए 'वक्त' फिल्म के गीत 'ओ मेरी जोहरा जबीं, तुझे मालूम नहीं, तू अभी तक है हसीन और मैं जवां' से बिल्कुल अलग है. फराह खान ने इस गाने की कोरियोग्राफी में जो दिलकश स्टेप्स बैकग्राउंड के 250 डांसरों के साथ 'सिकन्दर' को दिया है वो आज की जनरेशन जेड के लिए है. यह डांस पार्टियों में खूब बजेगा. सोशल मीडिया पर फैन्स इस गाने को अफगान जलेबी और जुम्मे की रात गानों से कंम्पेयर कर रहे हैं.सलमान के फैंस गाने को 'भाई की ईदी' बता रहे हैं.
हालांकि यूनानी शासक सिकंदर की भांति ही पर्दे के सितारे सलमान खान की इस फिल्म के साथ शुरू हुई यात्रा भी बड़ी कंकरीट राहों से निकलते हुए आगे बढ़ी है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की 400 करोड़ रुपए बजट में बनने वाली इस फिल्म की शुरुआती चर्चा फरवरी 2024 में हुई. 10 अप्रैल2024 को ईद के मौके पर सलमान खान ने ही सोशल मीडिया पर जानकारी दिया कि वे निर्देशक मुरुगा डॉस के साथ एक फिल्म कर रहे हैं और उनके साथ साजिद नाडियाडवाला हैं. साउथ के निर्देशक मुरुगा डॉस सलमान के साथ 2006 से ही काम करने के इच्छुक रहे हैं जब मुरुगा डॉस आमिर खान के साथ 'गजनी' किए थे. 'गजनी' पहली फिल्म थी जिसने सिनेमा को 100 करोड़-200 करोड़ क्लब की कमाई का आंकड़ा समझाया था. बहरहाल मुरुगा और सलमान तबके बाद अब एक साथ काम करने का मौका जुटा पाए हैं.फिल्म शुरू हो पाई थी अप्रैल 2024 में, तबसे सलमान और 'सिकंदर' की मेकिंग के बीच अनेक तकलीफें आती गयी हैं. मुंबई में शूटिंग के दरम्यान सलमान खान दुर्घटनाग्रस्त हुए उनकी रिब में चोट आगयी थी.काम रुक गया था. फिर बिश्नोई गैंग द्वारा उनके घर पर फायरिंग और उन्हें जान से मारने की धमकी के चलते बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी. कुछ शूट सलमान के घर पर हुआ. हैदराबाद में भारी सुरक्षा के बीच शूट किया गया ...और अंततः सलमान ने ही जानकारी दिया कि #सिकंदर ईद 2025 पर आरहा है.
अब जब ईद सामने आचुकी है. फिल्म को फ्राइडे 28 मार्च 2025 की रिलीज डेट को लेकर कन्फ्यूजन का माहौल है. फिल्म ईद अल फितर के अवसर पर रिलीज है, पक्का है लेकिन अंदरूनी खबर है कि तारीख एक दो दिन आगे पीछे हो सकती है. बताया जा रहा है कि विदेशों में टिकट सेल होना शुरू हो चुका है जो 30मार्च के लिए किया जा रहा है.फिल्म ईद के अनुसार पूरा 31 मार्च को भी रिलीज होने की उहापोह में है. बहरहाल 'सिकंदर' को वेलकम करने का जोश बॉलीवुड सिकंदर सलमान के चाहने वाले उनके फैंस में बढ़ता जा रहा है. देखनेवाली बात होगी कि इतिहास के झरोखे से झांकते 'सिकंदर' के नाम की चर्चा साल 2025 में बॉक्स ऑफिस विजेता के रूप में कितना डंका बजा पाती है.
Read More
Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी
Bobby Deol News: बेरोजगारी में दर-दर भटके थे बॉबी देओल, दरवाजा खटखटाकर मांगते थे काम