Advertisment

Sreeleela Photos:श्रीलीला का ग्लैमरस अंदाज़, मई की धूप में खिल उठा हुस्न का गुलाब

फोटोज़ : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई खूबसूरत अदाकारा श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने

New Update
Sreeleela Photos: Glamorous style of Sreeleela, rose of beauty bloomed in the May sun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फोटोज़ : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई खूबसूरत अदाकारा श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. गर्मी के इस मौसम में उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर मानो ठंडी हवा का झोंका ला दिया हो.

प्रिंट वाली रफल ड्रेस पहनी हुई है

publive-image

इन तस्वीरों में श्रीलीला ने एक फ्लोरल प्रिंट वाली रफल ड्रेस पहनी हुई है, जो पिंक, येलो और ग्रीन शेड्स में सजी हुई है. ये ड्रेस ना केवल उनकी सुंदरता को निखारती है, बल्कि उनके सादगी भरे आत्मविश्वास को भी सामने लाती है. खुले बाल, हल्का मेकअप और कैमरे के सामने उनका आत्मीय भाव उनकी मासूमियत और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है.श्रीलीला की इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा है —"Just realised why this month is called MAY – It MAY rain ☔ It MAY not 🌞 It MAY be hot 🔥 Cause honestly why not!"
उनका ये कैप्शन न सिर्फ मौसम की नज़ाकत को दर्शाता है, बल्कि उनके ह्यूमर और पॉजिटिव एटिट्यूड की भी झलक देता है.

publive-image

बात करें उनके करियर की तो श्रीलीला ने बहुत ही कम समय में अपनी एक खास पहचान बना ली है. उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की डार्लिंग बन गईं. उनके सौंदर्य, डांसिंग स्किल्स और अभिनय प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है.

publive-image

श्रीलीला सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो हर नई तस्वीर और वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर फिटनेस रूटीन तक, हर चीज़ उनके फैंस के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है.

publive-image

उनकी हालिया तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि श्रीलीला न केवल एक्टिंग में बल्कि फैशन और पब्लिक इमेज के मामले में भी ट्रेंडसेटर बन चुकी हैं. उनके अंदर आत्मविश्वास की जो चमक है, वह हर तस्वीर में साफ झलकती है.अंत में कहा जा सकता है कि श्रीलीला की यह फोटोशूट सीरीज़ न केवल गर्मी के मौसम में ताजगी की तरह है, बल्कि यह साबित करती है कि वह आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक बनेंगी. उनके हर अंदाज़ में एक अलग ही जादू है, जो बार-बार देखने को मजबूर करता है.

Read More

Akshay Kumar on Housefull 5 Fees:फीस पर सवाल पूछा तो भड़क उठे अक्षय कुमार, बोले- "तू इनकम टैक्स ऑफिसर है क्या?"

Sooraj Pancholi :Jiah Khan case के बाद सूरज पंचोली ने बताया कैसे बदला पिता से रिश्ता

Hera Pheri 3 Controversy:Akshay kumar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परेश रावल को 'बेवकूफ' कहना गलत, मामला कोर्ट में है

Bobby Deol House:बॉबी देओल का मुंबई वाला घर नहीं है किसी महल से कम, धमेंद्र के साथ रहते हैं 15 से ज्यादा सदस्य

Advertisment
Latest Stories