Advertisment

Allu Arjun New Film AA22xA6: Allu Arjun ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Atlee के साथ किया नई फिल्म का ऐलान

ताजा खबर: Allu Arjun New Film AA22xA6: 'पुष्पा 2' की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन एटली की नई फिल्म में नजर आएंगे. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Allu Arjun New Film AA22xA6
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Allu Arjun New Film AA22xA6: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)आज यानी 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन (Allu Arjun Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन  एटली (Atlee) की नई फिल्म (Atlee New Film) में नजर आएंगे. जिसकी पुष्टि खुद एक्टर ने की हैं. अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की चल रही तैयारी को दिखाया गया है, जिसका संभावित नाम ‘AA22xA6’ है. 

अल्लू अर्जुन ने शेयर की वीडियो (Allu Arjun Share Video) 

आपको बता दें अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अपकमिंग महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए फिल्म निर्माता एटली के साथ हाथ मिलाया है. वीडियो की शुरुआत चेन्नई में एटली और अल्लू अर्जुन की निर्माताओं से मुलाकात से होती है. इसके बाद, वे स्पेशल इफेक्ट कंपनियों के साथ मीटिंग के लिए लॉस एंजिल्स, यूएसए जाते हैं. वे सबसे पहले आयरनहेड स्टूडियो के सीईओ से मिलते हुए दिखाई देते हैं, जो स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर और एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन के स्पेशल इफ़ेक्ट के पीछे की कंपनी है.‘जी.आई. जो: रिटेलिएशन’, ‘आयरन मैन 2’ और अन्य फिल्मों के वीएफएक्स सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने अभी-अभी स्क्रिप्ट पढ़ी है, और मैं कह सकता हूं कि मेरा सिर अभी भी घूम रहा है.” वीडियो में अल्लू अर्जुन को ब्लैक पैंथर सूट की जांच करते हुए भी दिखाया गया है. फिर उन्हें स्पेक्ट्रल मोशन के अध्यक्ष माइक एलिजाल्डी से पूछते हुए देखा जाता है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी लगी. "यह स्क्रिप्ट वाकई मेरे द्वारा अब तक पढ़ी गई किसी भी स्क्रिप्ट से अलग है. यह सबसे बेहतरीन है, जो मैं कभी भी बनाना चाहूंगा".

अल्लू अर्जन ने कही ये बात

Allu Arjun

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए अल्लू अर्जन ने लिखा, “मास के साथ जादू और कल्पना से परे एक दुनिया! #AA22 @SunPictures के बेजोड़ समर्थन के साथ वास्तव में शानदार कुछ के लिए एटली के साथ मिलकर काम कर रहे हैं”. इसके साथ ही एक वीडियो भी था जिसमें अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी को फिल्म के महत्वाकांक्षी विज़ुअल पैलेट पर चर्चा करने के लिए लॉस एंजिल्स, यूएसए में प्रमुख स्पेशल इफेक्ट कंपनियों से मिलते हुए दिखाया गया था.

एटली ने फिल्म को लेकर शेयर किए थे अपने विचार

Atlee

वहीं एक इंटरव्यू में एटली ने कहा, "यह वह फिल्म है जिसे बनाने का मैंने हमेशा सपना देखा था और इसकी पटकथा को उस रूप में ढालने में कई साल लग गए, जिस पर मैं वास्तव में विश्वास करता हूं. अब सन पिक्चर्स में कलानिधि मारन सर के दूरदर्शी नेतृत्व में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन सर के साथ इसे जीवंत करना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. यह फिल्म अपने मूल में बड़े पैमाने पर है और इसकी कहानी जादुई है, जिसे दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित करने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार किया गया है".

Tags : Allu Arjun Atlee | atlee hit movies | atlee first hindi movie jawan | atlee hit movies list | atlee jawan | Atlee Kumar Next Film | atlee kumar movies | Atlee Kumar Upcoming Movies | atlee movies | atlee new movie | Allu Arjun 

Read More

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayan में हनुमान बनेंगे Sunny Deol, एक्टर ने किया कन्फर्म

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Advertisment
Latest Stories