/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/aamir-khan-got-support-from-salman-khan-2025-06-30-15-01-52.jpg)
Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. वहीं आमिर खान हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं. इस बीच आमिर खान ने सलमान खान के साथ अपने बदलते रिश्तों पर बात की.
'मैं लोगों से खुद को दूर रखता था'- आमिर खान
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि, “जिस शाम रीना ने उनका घर छोड़ा, वह खालीपन और उलझन से भर गए थे. चूंकि एक्टर के आसपास कोई नहीं था, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस दर्द को कैसे झेला जाए. रीना दत्ता से अलग होने के बाद मैं भावनात्मक रूप से टूट गया था. मैं बहुत शराब पीता था और लोगों से खुद को दूर रखता था. एक शाम, सलमान डिनर के लिए अचानक आ गए. मुझे याद नहीं कि यह कैसे हुआ, लेकिन हम घंटों बातें करते रहे. उस रात से हमारी सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई”.
आमिर खान ने कही ये बात
वहीं आमिर खान ने खुलासा किया कि उनका रिश्ता हमेशा इतना मधुर नहीं रहा था. साथ में उनकी पहली फिल्म, 1994 की कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना, तनाव से भरी थी. एक्टर ने कहा कि, “सलमान अक्सर देर से आते थे, और मुझे यह निराशाजनक लगता था. उस समय, मुझे लगता था कि हम कभी दोस्त नहीं बन सकते. लेकिन सालों बाद उनसे मिलने के बाद, मैं बदल गया था. मैंने सीखा था कि हर किसी में खामियां होती हैं. हम सभी गलतियां करते हैं. इस अहसास ने मुझे कम आलोचनात्मक बनने में मदद की”.
साल 2002 में हुआ था आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक
आपको बता दें कि आपको बता दें आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी कर ली थी. आमिर खान और रीना दत्ता का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और साल 2002 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी. कपल ने एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम आज़ाद है. हालांकि, शादी के 16 साल बाद आमिर और किरण ने साल 2021 में अलग होने का फैसला किया. फिलहाल आमिर खान अपनी 20 साल छोटी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड गौरी को अपने फैन्स से मिलवाया भी है.
'सितारे जमीन पर' ने किया इतना कलेक्शन
'सितारे जमीन पर' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं. उनकी फिल्म 20 जून को रिलीज़ हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'सितारे जमीन पर' में आमिर और जेनेलिया देशमुख इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अरूण दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर इसमें पहली बार काम कर रहे हैं. ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. Sacnilk के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 122.65 करोड़ रुपये हो गया है.
Tags : Aamir khan net worth | Aaamir khan new film | aamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan new movies | aamir khan new project | aamir khan news today | aamir khan news | aamir khan news update | Aamir khan new updates | Aamir Khan next film | aamir khan next movie update
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे