/mayapuri/media/media_files/kN9Msn5pkA8lfg1liekH.png)
Adah Sharma
ताजा खबर: Bastar- The Naxal Story Teaser Out: एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) को 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) से काफी लोकप्रियता मिली थी. 'द केरला स्टोरी' के बाद अदा शर्मा की आने वाली फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' (Bastar- The Naxal Story) की घोषणा पिछले साल की गई थी. तभी से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार आज 6 फरवरी 2024 को फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
बस्तर- द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज
A story colored red with the blood of innocent people! Capture the untold story... Bastar - The Naxal Story. Teaser out now! 🔥#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah @sunshinepicture @adah_sharma @Indiraaaa369 @akavijaykrishna @raimasen @iyashpalsharma @shilpashukl… pic.twitter.com/4p15JZwont
— Adah Sharma (@adah_sharma) February 6, 2024
आपको बता दे कि अदा शर्मा की 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया हैं. वहीं जारी किए गए टीजर की शुरुआत अदा शर्मा से होती है. एक मिनट 16 सेकेंड के वीडियो में अदा ने कहा, ''पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों को मार डाला है. बस्तर में हमारे 76 जवान शहीद हुए थे. नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी और फिर इसका जश्न जेएनयू में मनाया गया''.
नक्सलियों से बदला लेती नजर आएंगी अदा शर्मा
टीजर में अदा शर्मा आगे कहती है कि, "सोचिए, हमारे देश का इतना प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हमारे सैनिकों की शहादत का जश्न मनाता है. ऐसी सोच कहां से आती है? ये नक्सली बस्तर और उनका समर्थन करने वाले बड़े शहरों में भारत को विघटित करने की साजिश कर रहे हैं." यहां बैठे हैं. मैं इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा करके सरेआम गोली मार दूंगा. उन्हें फांसी दो.”
15 मार्च, 2024 रिलीज होगी बस्तर: द नक्सल स्टोरी
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, 'बस्तर - द नक्सल स्टोरी' विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है. बस्तर: द नक्सल स्टोरी में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और पिछले अक्टूबर 2023 से शुरू होकर दो महीने के अंदर इसकी शूटिंग पूरी हो गई. यह फिल्म शुरुआत में 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पुनर्निर्धारित की गई है.
Bastar the Naxal Story, Bastar the Naxal Story Release Date, Bastar the Naxal Story Teaser Released, Bastar the Naxal Story Teaser OUT, Adah Sharma, Adah Sharma Upcoming Movie
Read More:
करण जौहर की फिल्म 'द बुल' के लिए Salman Khan ने किया ट्रांसफॉर्मेशन?
रोहमन शॉल के साथ शादी करने को लेकर Sushmita Sen का बयान आया सामने
'स्त्री 2' के बाद शाहिद के साथ नजर आएंगी Shraddha Kapoor?
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल पर कंगना रनौत की आलोचना पर दी प्रतिक्रिया