Advertisment

Neha Kakkar के डिलीट पोस्ट के बाद उड़ी तलाक की अफवाह, सिंगर ने दी सफाई

ताजा खबर:बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने ...

New Update
Neha Kakkar ने लिया काम से ब्रेक, डिलीटेड पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी. साथ ही यह भी लिखा था कि उन्हें नहीं पता वह वापस आएंगी या नहीं. पोस्ट सामने आते ही फैंस घबरा गए और कयासों का दौर शुरू हो गया.

Advertisment

Read More: कार में बैठकर रो पड़ीं Kangana Ranaut, जिस महिला पर लगाया आरोप उसकी नेट वर्थ 100 करोड़ पार

तलाक की अफवाहों ने पकड़ा जोर (Neha Kakkar divorce rumours)

नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट को कई लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ से जोड़ दिया. देखते ही देखते उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं. खास बात यह रही कि नेहा ने कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया, जिससे अटकलों को और हवा मिल गई. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

इंस्टाग्राम स्टोरी में नेहा की सफाई (neha kakkar instagram)

अफवाहों के बढ़ने पर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके पति और परिवार को इस मामले में न घसीटा जाए. नेहा ने लिखा कि उनके पति और परिवार बेहद नेक हैं और आज वह जो कुछ भी हैं, उनके सपोर्ट की वजह से ही हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी नाराजगी किसी और लोगों या व्यवस्था से है, न कि अपने पति से.

भावुक पोस्ट के लिए मांगी माफी (Neha Kakkar Rohanpreet Singh)

नेहा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय इतना भावुक नहीं होना चाहिए था. उन्होंने फैंस से माफी मांगी और कहा कि “बेचारी भावुक नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है.” साथ ही उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा और भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगी.

Read More: कलीरे की रस्म में दिखा बहनों का प्यार, Nupur Sanon-Kriti की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

डिलीट पोस्ट में क्या था खास

नेहा द्वारा डिलीट की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि अब जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने का समय आ गया है. इसके अलावा उन्होंने पपाराजी और फैंस से प्राइवेसी की गुजारिश भी की थी. उन्होंने अनुरोध किया था कि उनकी शांति के लिए कैमरे न लगाए जाएं और उन्हें स्वतंत्र रूप से जीने दिया जाए.

शादी पर नहीं है कोई संकट (Neha Kakkar news today)

अपनी सफाई में नेहा कक्कड़ ने यह साफ कर दिया कि उनकी पोस्ट का उनकी शादी से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके और रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है. तलाक की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं.

Read More: बेटी आदिरा से ‘डरती’ हैं Rani Mukerji , बोलीं—"वो जेन अल्फा है, बहुत..."

FAQ

Q1. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अफवाहें क्यों उड़ीं?

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी. बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया, जिसके बाद तलाक की अफवाहें फैलने लगीं.

Q2. क्या नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का तलाक हो रहा है?

नहीं, तलाक की खबरें पूरी तरह गलत हैं. नेहा कक्कड़ ने खुद सामने आकर इन अफवाहों को खारिज किया है.

Q3. नेहा कक्कड़ ने इन अफवाहों पर क्या सफाई दी?

नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि लोगों को उनके पति और परिवार को इस मामले में नहीं घसीटना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि उनकी नाराजगी किसी और बात से है, पति से नहीं.

Q4. क्या नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी?

हाँ, नेहा ने माना कि वह पोस्ट करते वक्त भावुक हो गई थीं और इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी.

Q5. डिलीट की गई पोस्ट में नेहा कक्कड़ ने क्या लिखा था?

डिलीट पोस्ट में नेहा ने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्हें नहीं पता वह वापस आएंगी या नहीं.

Read More: Neha Kakkar ने लिया काम से ब्रेक, डिलीटेड पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल

Neha Kakkar BREAKS Silence | neha kakkar instagram | Rohanpreet Singh | rohanpreet singh latest news

#Neha Kakkar #Rohanpreet Singh #neha kakkar instagram #rohanpreet singh latest news #Neha Kakkar BREAKS Silence
Advertisment
Latest Stories