/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/kapil-sharmacafee-2025-08-08-14-50-03.jpeg)
Kapil Sharma Cafe Attack: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) को गुरुवार (7 अगस्त 2025 को एक बार फिर फायरिंग (Kap's Cafe fired) की गई. वहीं अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी नजदीकियों के कारण कॉमेडियन को निशाना बनाया. इसके साथ- साथ बिश्नोई गैंग ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी धमकी दी हैं.
सलमान संग काम करने पर बिश्नोई गिरोह ने दी फिल्म इंटस्ट्री को धमकी
दरअसल, लीक हुए एक वॉइस नोट में बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) को सलमान खान के साथ काम करने को लेकर पूरी इंडस्ट्री को धमकी देते हुए सुना गया. वॉइस नोट में बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर ने कहा, "कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहली और अब दूसरी गोलीबारी इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने नेटफ्लिक्स के एक शो के उद्घाटन समारोह में सलमान खान को आमंत्रित किया था. अगर कोई सलमान के साथ काम करता है, चाहे वह छोटा-मोटा अभिनेता हो या छोटा-मोटा निर्देशक, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. हम उन्हें मार डालेंगे. उन्हें मारने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं."
कपिल शर्मा को मिलेगी कड़ी सिक्योरिटी
बता दें पहली फायरिंग की घटना के बाद, क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा से पूछताछ की थी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्हें कभी इस गिरोह से कोई धमकी या जबरन वसूली का कॉल आया था. कपिल शर्मा ने जवाब दिया कि उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला. इस दूसरी घटना के बाद, क्राइम ब्रांच कपिल शर्मा से फिर से पूछताछ करेगी और सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावों के बारे में पूछताछ करेगी. इसके अलावा, क्राइम ब्रांच ने यह भी पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या इस गिरोह से जुड़े लोगों ने कभी कपिल शर्मा के घर या शूटिंग सेट के आसपास टोह ली है. वहीं अब कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस से सुरक्षा मिलने की संभावना है.
कपिल शर्मा को मिली लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी
बता दें, गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई, जो एक महीने में इस तरह की दूसरी घटना है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित कप्स कैफे के मालिक कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं. हमले का एक कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें कम से कम 25 गोलियों की आवाज सुनी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने कथित तौर पर कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफे ( Kapil Sharma Kap's Cafe in Canada) में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. बता दें इससे पहले कैफे पर 10 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था.
बिश्नोई गिरोह की ओर से मिला नोट
सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें ढिल्लों कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के पीछे गिरोह की भूमिका स्वीकार करते हुए और कॉमेडियन को कड़ी चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जय श्री राम, सत्श्रीकाल राम सारे भाइयों को आज जो वाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे एम फायरिंग हुई इसकी जिमेवारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं इसको हमने कॉल किया था कि थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो करवाई करनी पडी. अब बी रिंग और सुनेगी तो अगली कारवाई जल्दी ही मुंबई करेगी".
ags : Kapil Sharma Cafe Firing | kapil sharma cafe in canada | kapil sharma cafe attacked | kapil sharma news | Kapil Sharma New Photo | Kapil Sharma News Today | Kapil Sharma new film | lawrence bishnoi news | lawrence bishnoi attacks gippy grewal | kapil sharma cafe attack news | salman khan new film | salman khan new movie | salman khan news today | salman khan news latest | Salman Khan News | Salman Khan new song | salman khan new update news | Salman Khan new video | Salman Khan New Movies | Lawrence Bishnoi interview | lawrence bishnoi latest news | Lawrence Bishnoi News Hindi | Lawrence Bishnoi VS Salman khan | lawrence bishnoi Salman Khan
Read More
Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट