Advertisment

Ajay Devgan की फिल्म 'शैतान' का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' हुआ रिलीज

अजय देवगन इससमय अपनी नई सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) को लेकर काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस बीच फिल्म का पहला सॉन्ग 'खुशियां बटोर लो' (Khushiyaan Bator Lo) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. 

New Update
 Ajay Devgan

Ajay Devgan

ताजा खबर: Shaitaan First Song Out: अजय देवगन इससमय अपनी नई सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) को लेकर काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और ज्योतिका भी नजर आएंगी. वहीं सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसको देखकर आपके रोगंटे खड़े हो गए थे. इस बीच फिल्म का पहला सॉन्ग 'खुशियां बटोर लो' (Khushiyaan Bator Lo) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. 

परिवार की दास्तां को ब्यां करता हैं सॉन्ग खुशियां बटोर लो 

फिल्म शैतान के सॉन्ग खुशियां बटोर लो में अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद महोले एक खुशहाल परिवार की तरह नजर आ रहे हैं, जिसमें किसी अजनबी के आने से दिक्कतें आने लगती हैं. अमित त्रिवेदी द्वारा रचित इस गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं.

शैतानी शक्तियों का सामना करते दिखेंगे अजय देवगन

शैतान का टीज़र आर माधवन की भूतिया वर्णनात्मक आवाज के साथ शुरू होता है जो कहता है, “वे कहते हैं कि दुनिया बहरी है, फिर भी वे मेरे हर शब्द को सुनते हैं. मैं अंधकार हूं. मैं प्रलोभन का कटोरा हूं". जैसे ही आवाज खुद का वर्णन करना जारी रखती है, अजय देवगन और ज्योतिका दिखाई देते हैं. वे डरे हुए हैं. फिल्म शैतान में आर माधवन पहली बार अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो  शैतान के अलावा एक्टर इस साल रोहित शेट्टी की सिंघम 3 यानी सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी हैं. एक्टर के पास रेड 2 और स्पोर्ट्स फिल्म मैदान भी है. 

Ajay Devgn, Shaitaan First Song Out, Shaitaan First Song Khushiyaan Bator Lo Out, Jyotika, Shaitaan Movie

Read More-

Yodha: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Chandan Anand ने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को लेकर दिया ये बयान

जब Shah Rukh Khan की वीर ज़ारा से Aishwarya Rai को किया गया था बाहर

अबू धाबी के हिंदू मंदिर उद्घाटन में पहुंचे Akshay Kumar

 

Advertisment
Latest Stories