Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन के बेस्ट फेमस डायलॉग्स

अजय देवगन आज 2 अप्रैल 2023 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके कुछ पसंदीदा डायलॉग्स की लिस्ट जिन्हें फैंस आज भी सुनना पसंद करते हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ajay Devgn Birthday

Ajay Devgn Birthday

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन आज 2 अप्रैल 2023 को अपना 55वां जन्मदिन (Ajay Devgn Birthday) मना रहे हैं. अपनी पहली ही फिल्म से एक्टर ने फैन्स के दिलों पर राज किया था. एक्शन को लेकर अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अजय देवगन ने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की थी. उन्होंने अपने करियर में गंभीर भूमिकाओं से लेकर एक्शन और कॉमेडी तक कई तरह के किरदार निभाए हैं और आज वह अपने दमदार अभिनय के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. इसके अलावा अजय देवगन को दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. ऐसे में अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके कुछ पसंदीदा डायलॉग्स (Ajay Devgan Best Famous Dialogues) की लिस्ट जिन्हें फैंस आज भी सुनना पसंद करते हैं.

नीचे देखिए अजय देवगन  के फेवरेट डायलॉग्स की लिस्ट (Ajay Devgan Best Famous Dialogues)

दिलजले (1996)

आग जो दिल में लगी है उससे दुनिया में लगा दूंगा मैं जो तेरी डॉली उठी जमाने को जला दूंगा मैं

हम दिल दे चुके सनम, (1999)

अगर तुम मुझे ऐसे ही देखती रहोगी तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा.

कयामत (2003)

जब बात हिन्दुस्तान पाकिस्तान की हो रही हो तो हर हिन्दुस्तानी एक ही तरफ होता हैं.

मस्ती (2004)
 

दुनिया में तीन चीजें बिन बुलाए आ जाती है मौत, जुलाब और यह जनाब

गोलमाल रिटर्न (2008)

साला पहले में छोकरी ले गया दूसरी में नौकरी.

राजनीति (2010)

पावर पैदा करें हम लोग और बटन देदे उन लोगों के हाथ में.

सिंघम (2011)

जिसमें हैं दम तो फख्त बाजीराव सिंघम.

सन ऑफ सरदार (2012)

बिछड़ के तुझसे अब मुझे मारना है यह तजुर्बा इसी जिंदगी में करना हैं.

हिम्मतवाला (2013)

Himmatwala 2013 Ajay Devgan full movie explanation, facts and review in  hindi - YouTube

ना मैं दिल्लीवाला ना मैं CBI वाला एक बहन का भाई हूं, एक मां का बेटा हिम्मतवाला.

दृश्यम (2015)

हर परिवार में कुछ ऐसे राज़ होते है, जो ना खुले तो ही बेहतर हैं.

Latest Stories