/mayapuri/media/media_files/JHm0yaJCaTDO73EHTzAU.png)
Toxic
ताजा खबर: Toxic: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की 'टॉक्सिक' साल 2025 की सबसे बहुचर्चित फिल्म होने वाली हैं. हर दिन फिल्म से जुड़े नए- नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही खबरें आई थी फिल्म में यश की बहन की भूमिका करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) निभाने वाली हैं. इस बीच अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया जिसमें कहा जा रहा हैं कि कियारा आडवाणी टॉक्सिक में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
यश के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी कियारा
दरअसल, सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक "कियारा आडवाणी फिल्म टॉक्सिक में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी के साथ तीन एक्ट्रेस होंगी. हालांकि, निर्माता सही समय पर ऑफिशियली एलान करेंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि करीना फिल्म में यश की बहन का किरदार निभाएंगी. वहीं टॉक्सिक कियारा की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होगी. वह पहले से ही राम चरण के साथ गेम चेंजर नामक एक तेलुगु फिल्म पर काम कर रही हैं. इसके साथ-साथ श्रुति हासन फिल्म में तीसरी एक्ट्रेस के रुप में नजर आ सकती हैं. फिलहाल अभी तक मेकर्स द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई हैं.
10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म टॉक्सिक
टॉक्सिक का निर्देशन मूथॉन फेम गीतू मोहनदास ने किया है और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ReadMore:
Love Sex Aur Dhokha 2: एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर आउट
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म का नाम होगा शंकरा?
सलमान खान संग 'वांटेड 2' लेकर आएंगे बोनी कपूर ने दिया बड़ा हिंट
इंग्लिश विंग्लिश के लिए श्रीदेवी नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद!