/mayapuri/media/media_files/Bj2UX6AVQYBUYNz2jej5.png)
Shaitaan 2
ताजा खबर: Shaitaan 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज गुरुवार 22 फरवरी 2024 को मेकर्स ने 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में आसुरी शक्तियों को देखकर आर माधवन, अजय देवगन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल (Shaitaan 2) का एलान भी कर दिया हैं.
शैतान के बाद बनेगा फिल्म का सीक्वल
आपको बता दें अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान के ट्रेलर लॉन्च में दोनों कलाकार शामिल हुए. वहीं शैतान के स्क्रीन पर आने से पहले ही इसके सीक्वल की घोषणा कर दी गई है. फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, “40 दिन में शूट हुई है. भाग 2 भी हमारे दिमाग में तैयार है”.इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
फिल्म शैतान को लेकर बोले अजय देवगन
फिल्म साइन करने को लेकर अजय देवगन ने कहा, "मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे यह पसंद आई. काफ़ी समय से हॉरर जॉनर की फिल्म करनी थी. भूत की थी”.अजय देवगन ने इस साल की शुरुआत में शैतान की घोषणा की थी. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया जा रहा है और विकास बहल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Read More-
एक बार फिर पिता बनने वाले Ram Charan, पत्नी उपासना ने किया खुलासा
Shaitaan Trailer: अपने परिवार के ख़ातिर शैतान से लड़ते दिखे अजय देवगन
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का टाइटल आया सामने
भूषण कुमार से तलाक ले रही है Divya Khosla, एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम