Advertisment

Vivek Oberoi को डिनर पर बुलाकर खुद सोने चले गए थे Akshay Kumar, एक्टर ने बताया सच

ताजा खबर: अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय के एक बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार उन्हें खाने की टेबल पर छोड़कर सोने चले गए थे.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म आज 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय के एक बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार उन्हें खाने की टेबल पर छोड़कर सोने चले गए थे.

अक्षय कुमार ने विवेक ओबेरॉय के दावे का किया खंडन

विवेक ओबेरॉय ने करियर के बुरे दौर में अक्षय कुमार के सपोर्ट को याद किया | -  टाइम्स ऑफ इंडिया

दरअसल अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने  बताया कि वह एक "बहुत अच्छे मेजबान" हैं और हमेशा अपने मेहमानों को उनकी कारों तक छोड़ते हैं. विवेक ओबेरॉय के दावे का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं होता. मैं लोगों को उनकी कारों तक छोड़ता हूं. मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ता".  

अक्षय कुमार ने अपने घर पर होने वाली पार्टियों के बारे में की बात

Sky Force Actor Akshay Kumar Questioned Why History Books Focus On Akbar  Aurangzeb But Not On Our Soldiers - Entertainment News: Amar Ujala - Akshay  Kumar:'हम अकबर-औरंगजेब के बारे में पढ़ते हैं

इसके बाद अक्षय कुमार ने अपने घर पर होने वाली पार्टियों के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, "मैं बहुत अच्छा मेजबान हूं. हम आमतौर पर घर पर पार्टी नहीं करते हैं, लेकिन जब हम कोई पार्टी आयोजित करते हैं, तो आमतौर पर जल्दी डिनर होता है. लोग आते हैं, थोड़ी बातें करते हैं, जो पीना चाहते हैं, वे पीते हैं और फिर मैं उन्हें विदा करता हूं".

विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार को लेकर कही थी ये बात

Vivek Oberoi Talks About Insecurities Of Film Industry Challenging Phase Of  Career Where He Faced Unemployment - Entertainment News: Amar Ujala - Vivek  Oberoi:विवेक ओबेरॉय ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत, बोले-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार के  अनुशासन की तारीफ करते हुए इसे "सराहनीय" कहा. विवेक ओबेरॉय ने कहा, "अक्षय इतने अनुशासित हैं कि एक शाम, हम उनके घर पर डिनर कर रहे थे, और जैसे ही घड़ी ने रात 9:30 बजाए, वे ऊपर चले गए. हमें लगा कि वे वॉशरूम जा रहे हैं, लेकिन वे कभी वापस नहीं आए. हम रात 11 बजे तक उनका इंतजार करते रहे, तभी उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना आईं और उन्होंने हमसे कहा, 'अब आप लोगों को चले जाना चाहिए. वे पहले ही सो चुके हैं!' वे इतने अनुशासित हैं. उन्हें सलाम".

24 जनवरी को रिलीज हुई स्काई फोर्स

Sky Force Movie Review: Akshay Kumar, Veer Pahariya's War Film Will Leave  You Proud, Moved And Inspired

दिनेश विजन और अमर कौशिक मैडॉक फिल्म्स के तहत और ज्योति देशपांडे जियो स्टूडियो के तहत स्काई फोर्स का निर्माण करते हैं 'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. वहीं मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अक्षय और वीर के साथ एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म स्काई फोर्स आज 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय का वर्कफ्रंट

Akshay Kumar says he goes to sleep at 9 pm : Akshay Kumar dismisses Vivek  Oberoi's claim he went to bed when guests were having dinner : किता वाजता  झोपतो अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार के पास फिल्म स्काई फोर्स के अलावा अक्षय कुमार के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी फिल्में भी हैं. वहीं विवेक ओबेरॉय फिल्म मस्ती 4 में नजर आएंगे.

Read More

हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने

Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट

गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक

Punjab 95 की रिलीज में देरी पर Diljit Dosanjh ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories