/mayapuri/media/media_files/jNg7jF2HwcjRjAfwwqm7.png)
Akshay Kumar
ताजा खबर: अजय देवगन आज 2 अप्रैल 2024 को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस हो या फिर स्टार्स हर कोई एक्टर को बधाई दे रहे रहे हैं. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अजय देवगन को बर्थडे विश किया हैं, हालांकि, जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वह यह थी कि अक्षय ने अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी, जबकि यह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही है.
अक्षय कुमार ने अजय देवगन को किया बर्थडे विश
My wish for you always, ‘Kar har Maidaan fateh 🙌🏻’ Happy birthday brother, @ajaydevgn . Love and prayers 🤗
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 2, 2024
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अजय देवगन को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "मेरी हमेशा तुम्हारे लिए यही कामना है, "कर हर मैदान फतेह जन्मदिन मुबारक हो भाई,अजय देवगन.प्यार और प्रार्थनाएं.” वहीं इस बीच, पिछले महीने अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, मेकर्स ने आज दूसरा और अंतिम ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. मैदान फ़ुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके नेतृत्व में भारतीय फ़ुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी.
10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन की फिल्म मैदान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से टकराएगी. बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका में हैं. इसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है और वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है.
Ajay Devgan Birthday
ReadMore:
चुपके चुपके अजय की शैतान ने चलाया जादू, पार किया 150 करोड़ का आकंड़ा
Tiger: Priyanka Chopra की नई फिल्म टाइगर की रिलीज डेट आई सामने
Maidaan Trailer:अजय देवगन के बर्थडे पर रिलीज हुआ मैदान का फाइनल ट्रेलर