Advertisment

Kesari: Chapter 2: केसरी चैप्टर 2 हैं Akshay Kumar की निजी फिल्म, बोले- ‘मेरे पिताजी का जन्म…’

ताजा खबर: Kesari: Chapter 2: केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएं. वहीं अक्षय ने खुलासा किया कि केसरी 2 उनके दिल के बहुत करीब है.

New Update
 Kesari: Chapter 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Akshay Kumar on Kesari: Chapter 2: अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) , आर माधवन  (R Madhavan) और अनन्या पांडे  (Ananya Panday) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर (Kesari: Chapter 2 Trailer Out) आज, 3 अप्रैल 2025 को आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर (C. Sankaran Nair) की भूमिका में नजर आएं. वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) उनके दिल के बहुत करीब है. उन्होंने बताया कि उनके पिता का जन्म जलियांवाला बाग (jallianwala bagh)के ठीक सामने हुआ था और उन्होंने अपने दादाजी और उनसे सभी कहानियां सुनी हैं. 

इस वजह से केसरी चैप्टर 2 हैं अक्षय कुमार की निजी फिल्म

Akshay Kumar

दरअसल, केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "यह एक बहुत ही निजी फिल्म है. मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के ठीक सामने हुआ था. मेरे दादाजी ने यह सब देखा है. यह बहुत व्यक्तिगत और बहुत महत्वपूर्ण है. बाकी करण जौहर ने फिल्म गुस्से में बनाई क्योंकि इनके बीच गुस्सा इतना है. जो कुछ हुआ है जितनी जितनी मैं कहानियां सुन रहा हूं, मेरे डैडी  दससिया विच, मेरे दादाजी दससिया विच करण त्यागी सारा कुछ समझाया. शंकरन नायर के पोते यहां बैठे हुए हैं. उनको ने किताब लिखी है उसमें ये फिल्म बनाई है”.

टीजर में गाली की इस्तेमाल करने पर बोले अक्षय कुमार

Akshay Kumar

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें अक्षय साइमन पैस्ले उर्फ ​​जनरल रेजिनाल्ड डायर को गाली देते नजर आए थे।इसके साथ- साथ अक्षय कुमार ने  टीजर में गाली का इस्तेमाल करने पर कहा ‘गुलाम’ कहलाना सबसे बड़ी गाली है. फिल्म में वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने कहा कि, "हां मैंने ये शब्द का उपयोग किया था. लेकिन वो जो शब्द का उपयोग किया था. आप अभी भी गुलाम हैं!. यह आपके लिए गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली और कुछ हो नहीं सकती. मुझे खुशी होगी अगर आपने अपने बजाय 'गुलाम' शब्द का उपयोग करने के बारे में कुछ कहा होता मेरे बारे में बात करते हुए कह रहे हैं 'मेरे हिसाब से अगर ऐसे टाइम पर हम लोगों ने गोली भी मार दी होती ना तो भी छोटा रहता".

18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 

फिल्म केसरी चैप्टर 2 रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रघु पालत सी शंकरन नायर के परपोते हैं और कहानी भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय में गहराई से उतरती है. फिल्म केसरी चैप्टर 2  18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार हैं और इसे हीरू यश जौहर, करण जौहर, अरुणा भाटिया और अदार पूनावाला सहित कई प्रसिद्ध निर्माताओं की टीम ने समर्थन दिया है.त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा तैयार की गई पटकथा इतिहास, साहस और लचीलेपन से जुड़ी एक मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा का वादा करती है.

Tags : Kesari Chapter 2 Release Date | Akshay Kumar Film | Ananya Panday film update | kesari 2 trailer | kesari 2 | kesari 2 full movie | kesari 2 movie | kesari 2 teaser | akshay kumar kesari 2 announcement

Read More

8 साल की उम्र में डांस टीजर ने किया था एक्ट्रेस Anjali Anand यौन शोषण, बोली- "उसने मेरे होंठों पर किस किया…"

Ranveer Allahbadia New Podcast: Ranveer Allahbadia की लाइफ में हैं 'नकली दोस्त', इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी

Chhorii 2 Trailer Out: 'राजा नै छोरा चाहिए था, और...', अलौकिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती दिखीं Nushrratt Bharuccha

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान को हैं सपोर्ट की जरुरत, भाईजान ने अपने दिल की बात कहते हुए बॉलीवुड पर कसा तंज

Advertisment
Latest Stories