/mayapuri/media/media_files/2025/07/26/akshay-kumar-on-saiyaara-success-2025-07-26-18-07-49.jpeg)
Akshay Kumar on Saiyaara Success: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की 'सैयारा' (Saiyaara) सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है. मोहित सूरी की इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड सितारे भी फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'सैयारा' की सफलता पर विचार किया. एक्टर ने कहा कि ये बड़ी बात है कि दो न्यूकमर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.
अक्षय कुमार ने की सैयारा की तारीफ
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की सफलता पर विचार शेयर करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात हुई है. हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी बात है कि एक न्यूकमर, नया लड़का नई लड़की, फिल्म चल गई है. मुझे लगता है कि मैं उनका स्वागत करता हूं और मैं बहुत खुश हूं.सच्ची मैं कह रहा हूं, यह बहुत अच्छी बात है. वैसे भी अब मैं देख रहा हूं हमारी इंडस्ट्री में आहिस्ते आहिस्ते करके फिल्में शुरू हुई हैं".
"नए कलाकार की फिल्म इतनी चलना बहुत बड़ी बात है"- अक्षय कुमार
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए अक्षय कुमार ने आगे कहा, "यह एक अच्छा संकेत है. एक नए कलाकार की फिल्म इतनी चलना बहुत बड़ी बात है. मैं सचमुच उनका इंडस्ट्री में स्वागत करता हूं.उन्होंने अच्छा काम किया है. मेरे एक कजिन ने देखी थी, मैंने अभी तक नहीं देखी है. मैं जरूर जाकर देखूंगा.मेरे एक कज़िन ने फिल्म देखी थी, उन्होंने बताया कि उन्हें वाकई बहुत मज़ा आया, और लड़का और लड़की दोनों ही कमाल के हैं. मोहित सूरी ने बेहतरीन काम किया है, और उनके जो गानों के चुनाव हैं, वो कमाल के हैं.हम सब जानते हैं, यह कमाल है".
'सैयारा' की कहानी (Saiyaara Story)
'सैयारा' की कहानी एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.एक ऐसे साउंडट्रैक पर आधारित, जो पहले से ही दिल जीत रहा है. यह फिल्म रोमांस, महत्वाकांक्षा और भावनात्मक ड्रामा का मिश्रण है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. फिल्म 'सैयारा' का नेट कलेक्शन अबतक 190.91 करोड़ रुपये हो गया है.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Workfront)
इस बीच बात अगर हम अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.इसके बाद अक्षय कुमार जल्द ही सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3 'में नजर आएंगे. इस कल्ट फ्रैंचाइजी से काफी उम्मीदें हैं.
Tags : Saiyaara Budget | Saiyaara Movie Review Reaction | Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Movie Cast | Saiyaara Breaks All Records | Saiyaara Box Office Collection | SAIYAARA MOVIE REVIEW
Read More
Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में