अक्षय कुमार स्टारर बड़े मियां छोटे मियां में अली अब्बास जफर ने दी आवाज

'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर में वॉयसओवर फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का हैं. इस बीच उस वॉयसओवर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ये वॉयसओवर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर का हैं.

New Update
Ali Abbas Zafar

Ali Abbas Zafar

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Bade Miyan Chote Miyan:अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) को रिलीज होने में महज 15 दिन बाकी हैं. वहीं मेकर्स ने 26 मार्च 2024 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. फिल्म का ट्रेलर एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि ये वॉयसओवर फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का हैं. इस बीच उस वॉयसओवर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ये वॉयसओवर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर का हैं.

निर्देशक अली अब्बास जफर ने दी बड़े मियां छोटे मियां में आवाज

अली अब्बास जफर - विकिपिडिया

आपको बता दें कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर एक वॉइस ओवर के साथ शुरू होता है जिसके बाद फिल्म के मुख्य विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का परिचय होता है. वही ट्रेलर में उनका चेहरा नहीं दिखता है, लेकिन केवल उनकी आवाज सुनाई देती है. लेकिन  यह आवाज पृथ्वीराज सुकुमारन की नहीं बल्कि पृथ्वीराज सुकुमारन अली अब्बास जफर की हैं. फिल्म की टीम को अली अब्बास जफर की आवाज बेहतर लगी जिसके बाद यह फैसला लिया गया.

अजय देवगन की मैदान से क्लैश करेंगी बड़े मियां छोटे मियां 

Bade Miyan Chote Miyan: सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास हुई 'बड़े मियां  छोटे मियां' मिला UA सर्टिफिकेट, - akshay kumar tiger shroff film bade miyan  chote miyan granted with

Maidaan New Release Date Ajay Devgn Film Shifted For Eight Time Now Release  On September 7 - Amar Ujala Hindi News Live - Maidaan New Release  Date:आठवीं बार बदली 'मैदान' की रिलीज

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर द्वारा किया गया हैं. बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर दो बेहतरीन सैनिकों की भूमिका में नज़र आएंगे, जो सुकुमारन द्वारा निभाए गए विलेन से चुराए गए एआई हथियार को वापस पाने के मिशन पर निकलते हैं. पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा AAZ के सहयोग से निर्मित, बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को ईद के मौके पर स्क्रीन पर आएगी. वहीं इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की मैदान से होगा, जिसमें प्रियामणि और गजराज राव भी हैं और इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है.

Ali Abbas Zafar

Read More:

Toxic: 'टॉक्सिक' में यश की बहन बनेंगी करीना कपूर खान

Aditi Rao Hydari ने बॉयफ्रेंड Siddharth संग लिए सात फेरे

अक्षय कुमार को आई 16 फ्लॉप फिल्मों की याद, कहा-'मैंने नहीं मानी हार..'

राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जरागांडी' आउट

Latest Stories