Advertisment

Amitabh Bachchan ने Dharmendra को किया याद, बोले-'खालीपन नहीं भरेगा'

ताजा खबर: Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धांजलि दी गई. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने दोस्त धर्मेंद्र को एक इमोशनल श्रद्धांजलि दी.

New Update
Dharmendra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra News Update Today: सोमवार को मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धांजलि (Dharmendra Death) दी गई और किस्से सुनाए गए। कई एक्टर और फिल्ममेकर ने गुजर चुके एक्टर के लिए दिल को छू लेने वाले नोट लिखे. सोमवार रात, 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र के अक्सर को-स्टार रहे अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) ने भी अपने ब्लॉग पर अपने दोस्त को एक इमोशनल श्रद्धांजलि दी.

Advertisment

Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से टूटे शाहरुख, बोले-'आप मेरे लिए पिता जैसे…'

अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि (Amitabh Bachchan pays tribute to Dharmendra)

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद (Amitabh Bachchan pays tribute to Dharmendra) किया. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, “एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया, मैदान छोड़ गया, अपने पीछे एक असहनीय खामोशी छोड़ गया”.

धर्मेंद्र की पर्सनैलिटी के बारे बिग बी ने कही ये बात (Amitabh Bachchan said this about Dharmendra personality)

amitabh bachchan AND dharmendraइसके साथ- साथ धर्मेंद्र के असर और पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “धरम जी, महानता की मिसाल, हमेशा अपनी मशहूर फिजिकल मौजूदगी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बड़े दिल और सबसे प्यारी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आते थे, और अपने शानदार करियर के दौरान अपने नेचर के प्रति सच्चे रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखे. बिरादरी में बदलाव हुए, उनमें नहीं. उनकी मुस्कान, उनका चार्म और उनका अपनापन, जो उनके आस-पास आने वाले सभी लोगों तक पहुंचता था, इस प्रोफेशन में बहुत कम देखने को मिलता था. हमारे आस-पास की हवा खाली है, एक वैक्यूम जो हमेशा खाली रहेगा”.

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

कई फिल्मों में अमिताभ और धर्मेंद्र ने संग किया काम  (Amitabh Bachchan film Dharmendra)

amitabh bachchan AND dharmendra

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने पहली बार 1974 में दोस्त में स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद 1975 में दो हिट फ़िल्में - चुपके चुपके और शोले, नसीब, राम बलराम और हम कौन हैं जैसी फिल्मों में साथ काम किया. 

amitabh bachchan AND dharmendra

Dharmendra News Update Today: प्रियंका चोपड़ा ने पुराना वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे धर्मेंद्र (Dharmendra Death Reason)

dharmendra

बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में  निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और इस महीने की शुरुआत में 10 दिनों से ज़्यादा समय तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिसके बाद उन्हें वापस उनके जुहू वाले बंगले में शिफ्ट कर दिया गया, जहाँ उन्होंने मेडिकल केयर में अपने आखिरी दिन बिताए. (Dharmendra Death Reason) धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनके घर और श्मशान घाट पर उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सनी देओल और बॉबी देओल ने अंतिम संस्कार किया, जबकि हेमा मालिनी हाथ जोड़कर मीडिया के सामने आईं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और दूसरे चाहने वाले इस महान स्टार को आखिरी विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए. 

Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन के कई घंटों बाद भी देओल परिवार का मौन बरकरार, स्टेटमेंट का हो रहा हैं इंतजार

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra Last Film)

अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र को अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में देखा जाएगा, जिसमें वह अगस्त्य नंदा के किरदार के पिता का रोल निभा रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के सपोर्ट में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था, जिससे वह उस समय भारत के सबसे बड़े मिलिट्री सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे. फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि कैसे दी? (How did Amitabh Bachchan pay tribute to Dharmendra?)

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके धर्मेंद्र को याद किया और उनके साथ बिताए पलों का ज़िक्र किया.

2. क्या अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए? (Did Amitabh Bachchan attend Dharmendra’s funeral?)

हाँ, अमिताभ बच्चन अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने उन्हें आखिरी विदाई दी.

3. अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ किन फिल्मों में काम किया है? (Which films did Amitabh and Dharmendra work in together?)

दोनों ने शोले, चुपके चुपके, राम बलराम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.

4. अमिताभ और धर्मेंद्र के बीच कैसा रिश्ता था? (What was the bond between Amitabh and Dharmendra?)

दोनों के बीच गहरा सम्मान और दोस्ती का रिश्ता था. अमिताभ अक्सर धर्मेंद्र की विनम्रता और सादगी की तारीफ करते थे.

5. श्रद्धांजलि पोस्ट में अमिताभ ने क्या कहा? (What did Amitabh say in his tribute post?)

उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ को-स्टार नहीं, बल्कि परिवार जैसे थे और उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है.

Tags : Dharmendra Death Live | Dharmendra debut film | Amitabh Bacchan

Advertisment
Latest Stories