Anupam Kher ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल नोट

अनुपम खेर के पिता पुष्करनाथ खेर की आज 10 फरवरी 2024 को 12वीं डेथ एनिवर्सरी है.एक्टर ने अपने पिता के साथ बिताए यादगार पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखा हैं.

New Update
Anupam Kher

Anupam Kher

ताजा खबर: Anupam Kher Remembers dad on Death Anniversary: अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है.अनुपम अपनी दमदार एक्टिंग से बड़े पर्दे पर छाए रहते हैं. वहीं आज 10 फरवरी 2024 को अनुपम खेर के पिता पुष्करनाथ खेर की 12वीं डेथ एनिवर्सरी है.एक्टर ने अपने पिता के साथ बिताए यादगार पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखा हैं.

अनुपम खेर ने अपने पिता को किया याद

ANUPAM

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अनदेखी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए लिखा, "असाधारण श्रीमान. पुष्कर नाथ जी  आज के चित्र को 12 साल हो गए हैं.लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं होता जब हमें उनके प्यार की, उनकी सादगी को, उनके त्याग को, उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की याद न आती हो.मैंने अपने जीवन में उनके जैसा सेल्फ़लैस इंसान नहीं देखा.वो लोगों में सिर्फ प्यार ही प्यार बांटते थे.मुझे फेलियर को सेलिब्रेट करना सिखाया गया.हमारे प्यारे प्यारे नाथ जी! आप सदैव हमारे साथ थे! और हमेशा हमारे साथ बने रहें.ये था उनका फेवरेट गाना". वहीं फैंस एक्टर की पोस्ट पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रया जहिर कर रहे हैं.

anupam

अनुपम खेर का वर्कफ्रंट (Anupam Kher Work Front)

Anupam Kher asserts that he is India-centric, not politically inclined;  says, “I am an Indian and my first interest is India” : Bollywood News -  Bollywood Hungama

अनुपम खेर हाल ही में नीरज पांडे की एक्शन से भरपूर वेब सीरीज द फ्रीलांसर में नजर आए.उनके पास अन्य प्रोजेक्ट्स के अलावा द सिग्नेचर, कागज़ 2, विजय 69 और द इंडियन हाउस जैसी कई दिलचस्प फ़िल्में हैं.

 

Latest Stories