Anupam Kher ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल नोट अनुपम खेर के पिता पुष्करनाथ खेर की आज 10 फरवरी 2024 को 12वीं डेथ एनिवर्सरी है.एक्टर ने अपने पिता के साथ बिताए यादगार पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखा हैं. By Asna Zaidi 10 Feb 2024 in ताजा खबर New Update Anupam Kher Follow Us शेयर ताजा खबर: Anupam Kher Remembers dad on Death Anniversary: अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है.अनुपम अपनी दमदार एक्टिंग से बड़े पर्दे पर छाए रहते हैं. वहीं आज 10 फरवरी 2024 को अनुपम खेर के पिता पुष्करनाथ खेर की 12वीं डेथ एनिवर्सरी है.एक्टर ने अपने पिता के साथ बिताए यादगार पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए इमोशनल नोट लिखा हैं. अनुपम खेर ने अपने पिता को किया याद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ अनदेखी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए लिखा, "असाधारण श्रीमान. पुष्कर नाथ जी आज के चित्र को 12 साल हो गए हैं.लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं होता जब हमें उनके प्यार की, उनकी सादगी को, उनके त्याग को, उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की याद न आती हो.मैंने अपने जीवन में उनके जैसा सेल्फ़लैस इंसान नहीं देखा.वो लोगों में सिर्फ प्यार ही प्यार बांटते थे.मुझे फेलियर को सेलिब्रेट करना सिखाया गया.हमारे प्यारे प्यारे नाथ जी! आप सदैव हमारे साथ थे! और हमेशा हमारे साथ बने रहें.ये था उनका फेवरेट गाना". वहीं फैंस एक्टर की पोस्ट पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रया जहिर कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) अनुपम खेर का वर्कफ्रंट (Anupam Kher Work Front) अनुपम खेर हाल ही में नीरज पांडे की एक्शन से भरपूर वेब सीरीज द फ्रीलांसर में नजर आए.उनके पास अन्य प्रोजेक्ट्स के अलावा द सिग्नेचर, कागज़ 2, विजय 69 और द इंडियन हाउस जैसी कई दिलचस्प फ़िल्में हैं. Read More- Mithun Chakraborty सीने में तेज दर्द के चलते हॉस्पिटल में हुए एडमिट निखिल पटेल के साथ तलाक लेने पर Dalljiet Kaur ने तोड़ी चुप्पी Humraaz 2 में अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी अमीषा पटेल? अयोध्या के राम मंदिर से Amitabh Bachchan ने शेयर की तस्वीर #Anupam Kher हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article