निखिल पटेल के साथ तलाक लेने पर Dalljiet Kaur ने तोड़ी चुप्पी दलजीत कौर ने अपने इंस्टा बायो से पटेल सरनेम हटा दिया है और तस्वीरें भी डिलीटकरने के बाद सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह अपने पति निखिल पटेल से अलग हो गई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की टीम की ओर से ऑपिशियल बयान सामने आ चुका हैं. By Asna Zaidi 10 Feb 2024 in ताजा खबर New Update Dalljiet Kaur Follow Us शेयर ताजा खबर: Dalljiet Kaur Separation With Second Husband: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से दूसरी शादी की थी. दलजीत और निखिल की शादी ने खूब चर्चा बटोरी थी. वहीं अब दलजीत ने अपने इंस्टा बायो से पटेल सरनेम हटा दिया है और तस्वीरें भी डिलीटकरने के बाद सभी को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह अपने पति निखिल पटेल से अलग हो गई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस की टीम की ओर से ऑपिशियल बयान सामने आ चुका हैं. दलजीत कौर की टीम ने निखिल पटेल संग तलाक लेने पर दिया बयान अलगाव की अफवाहों के बीच दलजीत की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम की ओर से कहा गया कि, "मैं आपको बता रहा हूं कि दलजीत और जेडन (उनका बेटा) फिलहाल दलजीत के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं और फिर उनकी मां की भी सर्जरी होनी थी, जिसके लिए उन्हें उनके साथ रहना जरूरी था. इसके साथ ही मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत इस वक्त किसी भी तरह का कमेंट नहीं करना चाहेंगी क्योंकि तस्वीर में बच्चे भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और कृपया इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहती हैं". जानिए क्या हैं पूरा मामला? दरअसल, दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से पटेल सरनेम हटा दिया है. साथ ही निखिल पटेल के साथ वाली तस्वीरें भी डिलीट कर दी गई हैं. इसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी मुश्किल में है. साल 2023 में दलजीत ने की थी दूसरी शादी दलजीत कौर ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की. दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह दलजीत की दूसरी शादी थी. उनकी पहले शालीन भनोट से शादी हुई थी लेकिन अभिनेत्री द्वारा उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद 2015 में दोनों अलग हो गए. Read More- राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे Amitabh Bachchan Kusha Kapila ने एल्विश यादव के 'सस्ती करीना कपूर' कहने पर उठाया सवाल Richa Chadha जल्द बनने वाली हैं मां, अली फज़ल ने शेयर की खुशखबरी Preity Zinta ने Dil Se के सेट से शेयर की थ्रोबैक तस्वीर #Dalljiet Kaur हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article