/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/apne-2-2025-11-26-16-35-26.jpg)
Apne 2: धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन की खबर ने उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया है. एक्टर के निधन के बाद अब बड़ी खबर आ रही है कि धर्मेंद्र की मौत (Dharmendra Death) की वजह से एक पॉपुलर फिल्म का सीक्वल रोक दिया गया है. वहीं अब निर्देशक अनिल शर्मा ने पुष्टि की है कि देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ पर्दे पर लाने वाली फिल्म 'अपने 2' (Apne 2) अब कभी बन नहीं पाएगी.
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
'अपने 2' को लेकर बोले अनिल शर्मा (Anil Sharma on Apne 2)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/apne-2025-11-26-16-27-14.jpg)
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने 'अपने 2' को लेकर बात करते हुए कहा, “अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धर्मजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है. सब कुछ ट्रैक पर था और स्क्रिप्ट तैयार थी(Apne 2 Shelved After Dharmendra Death) लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. उनके बिना यह मुमकिन नहीं है.”
Amitabh Bachchan ने Dharmendra को किया याद, बोले-'खालीपन नहीं भरेगा'
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र संग अपनी आखिरी मुलाकात को किया याद (Anil Sharma recalls his last meeting with Dharmendra)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/anil-sharma-and-dharmendra-2025-11-26-16-27-14.jpg)
वहीं अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैं उनसे अक्टूबर की शुरुआत में मिला था. अनिल, कोई अच्छी कहानी लाओ, अच्छी फिल्म करनी है... कैमरा मेरी महबूबा है, मुझे याद करती है. मुझे जाना है उसके सामने”.
धर्मेंद्र के साथ था अनिल शर्मा का गहरा कनेक्शन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/anil-sharma-dharmendra-2025-11-26-16-27-14.jpg)
धर्मेंद्र के साथ अपना पर्सनल कनेक्शन शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, “वह एक बेहतरीन एक्टर और कमाल के इंसान थे, जिन्होंने अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया. मैं उनका बहुत बड़ा फैन था. जब मैं मथुरा में रहता था, तो वहां सिर्फ दो स्टार थे: राजेश खन्ना और धर्मेंद्र. धरमजी का अपने फैंस के साथ कनेक्शन ज़बरदस्त था. वह एक बेहतरीन एक्टर थे/उन्हें पता नहीं था कि वह कितने लेजेंड थे, और उनके जाने के बाद भी रहेंगे.”
इन फिल्मों को लेकर अनिल शर्मा और धर्मेंद्र संग किया काम (Anil Sharma and Dharmendra Films)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/apne-film-2025-11-26-16-27-14.jpg)
बता दें अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र को हुकूमत (1987), एलान-ए-जंग (1989), फरिश्ते (1991), और तहलका (1992) में डायरेक्ट किया. बाद में उन्होंने पुलिसवाला गुंडा (1995) प्रोड्यूस की, 'अपने' डायरेक्ट की, और धर्मेंद्र को सिंह साब द ग्रेट (2013) में कैमियो रोल में दिखाया. उन्होंने धर्मेंद्र के बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ भी काम किया.
साल 2007 में रिलीज हुई थी 'अपने' (Apne 2007 Bollywood movie)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/18/apne-film-2025-08-18-10-49-02.jpg)
'अपने' 2007 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. यह फिल्म पहेली बार वास्तविक (Apne 2007 movie emotional family drama film) जीवन में पिता धर्मेंद्र और बेटे सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ दर्शाता है. फिल्म अपने 29 जून 2007 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पूरे भारत में शानदार (Apne 2007 Bollywood movie cast and crew details) प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. 'अपने 2' फिल्म क्या थी? (What was the film 'Apne 2'?)
A. 'अपने 2' देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ पर्दे पर लाने वाली फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में होने वाले थे.
Q2. फिल्म अब क्यों नहीं बनेगी? (Why will the film not be made now?)
A. निर्देशक अनिल शर्मा ने पुष्टि की है कि धर्मेंद्र के निधन के कारण यह फिल्म अब कभी नहीं बनेगी.
Q3. अनिल शर्मा ने फिल्म के लिए क्या कहा? (What did Anil Sharma say about the film?)
A. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके और पूरे देओल परिवार के लिए बहुत खास था, लेकिन अब इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.
Q4. फिल्म की कहानी क्या थी? (What was the story of the film supposed to be?)
A. फिल्म में देओल परिवार की तीन पीढ़ियों के रिश्तों और उनके संघर्ष को दिखाया जाना था.
Q5. क्या इस फिल्म के कोई हिस्से पहले से शूट हुए थे? (Had any part of the film been shot?)
A. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की तैयारी चल रही थी, लेकिन किसी भी सीन की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी.
Tags : Apne 2 | apne 2 movie news today | Apne 2 Official Trailer | Apne 2 Anil Sharma director movie updates | Dharmendra | Dharmendra death
Shah Rukh Khan remembers Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन से टूटे शाहरुख, बोले-'आप मेरे लिए पिता जैसे…'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)