/mayapuri/media/media_files/2025/04/21/eeInXVsbmr1pI8fzj7R3.png)
ताजा खबर:ar rahman news: संगीतकार एआर रहमान (ar rahman) और गायिका लता मंगेशकर (lata mangeshkar) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने 'जिया जले जान जले' और 'लुका छुपी' गानों में साथ काम किया है. रहमान अक्सर कहते हैं कि लता जी ने न सिर्फ उनके संगीत को बेहतर बनाया है बल्कि उनकी जिंदगी को भी बेहतर बनाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रहमान (ar rahman on lata mangeshkar) ने बताया कि लता जी ने ही उन्हें अच्छे संगीत के लिए लगातार अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया.
लाइव कॉन्सर्ट से पहले नहीं किया अभ्यास
बातचीत में एआर रहमान ने बताया कि उन्होंने संगीत का अभ्यास करने का काम लता मंगेशकर से सीखा है. रहमान ने माना कि वे लाइव शो ( ar rahman concert) से पहले अभ्यास नहीं करते थे. उन्हें लगता था कि संगीतकार के तौर पर लोग उनके काम करने के तरीके को समझेंगे लेकिन जब उन्होंने देखा कि लता जी कॉन्सर्ट के लिए तैयारी करती हैं तो उन्होंने अपना इरादा बदल दिया.
लता मंगेशकर से सीखा अभ्यास का तरीका
रहमान ने बताया कि साल 2006 में हैदराबाद में लता जी फाउंडेशन की ओर से एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. उन्होंने शो से पहले एक महिला को अभ्यास करते देखा. वह यह देखकर हैरान रह गए कि यह कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर थीं जो हारमोनियम के साथ अभ्यास कर रही थीं. रहमान ने सोचा, 'लता मंगेशकर अभ्यास क्यों कर रही हैं?' फिर उन्हें कॉन्सर्ट से पहले तैयारी के महत्व का एहसास हुआ.
लाइव कॉन्सर्ट से पहले रहमान करते हैं अभ्यास
लता मंगेशकर की लगन को देखते हुए एआर रहमान ने किसी भी कॉन्सर्ट से पहले अभ्यास करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि तब से वह हमेशा अभ्यास करते हैं. उन्होंने कहा, 'लता जी को देखकर मैंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है, मैं अब स्टेज पर जाने से पहले 30 से 40 मिनट तक अभ्यास करता हूं.'रहमान के काम की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. उनके पास लाहौर 1947, ठग लाइफ, तेरे इश्क में, पेड्डी (Lahore 1947, Thug Life, Tere Ishq Mein, Peddi) और रामायण; भाग 1 (ar rahman music) जैसी फिल्में हैं.
Read More
Mamta Kulkarni Birthday:टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग्स केस तक, ममता कुलकर्णी का कंट्रोवर्शियल सफर
Kamal Haasan ने दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैंने दशरथ को फॉलो किया!"
Bollywood actresses who sing:सिर्फ अदाकारी नहीं, गायकी में भी कमाल करती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं