Advertisment

ARRPD6: 25 साल बाद AR Rahman और Prabhu Deva ने फिर मिलाया हाथ

ARRPD6: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और एक्टर व कोरियोग्राफर प्रभुदेवा पूरे 25 साल बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वहीं आज एआर रहमान और प्रभुदेवा  ने शुक्रवार, 22 मार्च को सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का एलान किया हैं. 

New Update
ARRPD6:

ARRPD6

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ARRPD6: म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और एक्टर व कोरियोग्राफर प्रभुदेवा पूरे 25 साल बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं. वहीं आज एआर रहमान और प्रभुदेवा  ने शुक्रवार, 22 मार्च को सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का एलान किया हैं. 

एआर रहमान और प्रभु देवा की नई फिल्म का हुआ एलान

आपको बता दें कि एआर रहमान और प्रभु देवा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान किया हैं. वहीं एआर रहमान और प्रभु देवा की अपकमिंग फिल्म का नाम है एआरआरपीडी 6 (ARRPD6) इस पोस्ट में प्रभु देवा का आइकॉनिक डांस हुक स्टेप देखने को मिल रहा हैं. इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

कई भाषाओं में रिलीज होगी एआरआरपीडी 6 

एआरआरपीडी 6 में प्रभु देवा, योगी बाबू और मलयालम एक्टर अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन मोट्टा राजेंद्रन और रेडिन किंग्सले भी मुख्य भूमिका में होंगे. मनोज एनएस, दिव्या मनोज और डॉ. प्रवीण एलाक द्वारा निर्मित इस फिल्म को बिहाइंडवुड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. रहमान फिल्म का म्युजिक तैयार कर रहे हैं, जबकि अनूप वी शैलया इसकी सिनेमेटोग्राफी के लिए जिम्मेदार हैं. फिल्म तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है.

साल 1990 में किया था प्रभु देवा और एआर रहमान ने पहली बार किया था काम

ARRPD6: AR Rahman, Prabhudeva join forces after 25 years | See exciting  poster | Tamil News - News9live

बता दें, प्रभु देवा और एआर रहमान के करियर का यह छठा प्रोजेक्ट है. इस जोड़ी ने पहली बार साल 1990 में एक साथ काम किया था. साल 1994 में उन्होंने फिल्म कधलान (हमसे है मुकाबला) के गाने 'मुकाबला' और 'उर्वशी उर्वशी' से तहलका मचा दिया था.

Advertisment
Latest Stories