Advertisment

Shikhar Dhawan: गब्बर की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां, सोफी शाइन संग शिखर धवन ने की सगाई

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan)अपनी निजी जिंदगी के मुश्किल दौर के बाद अब एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं.

New Update
Shikhar Dhawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan)अपनी निजी जिंदगी के मुश्किल दौर के बाद अब एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टनर सोफी शाइन (Sophie Shine) के साथ सगाई की पुष्टि कर फैंस को खुशखबरी दी. सोशल मीडिया पर इस खास पल को साझा करते हुए शिखर ने लिखा,“साझा मुस्कान से लेकर साझा सपनों तक… हमारे इस नए सफर के लिए मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से शुक्रिया. हम हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं. – शिखर और सोफी.”

Advertisment

 Read More: प्रभास संग पहली बार बड़े पर्दे पर, मालविका मोहनन का दमदार कमबैक

इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि यह सगाई की खबर नई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह जोड़ा काफी समय से अपने भविष्य की योजनाएं बना रहा था. अब आधिकारिक तौर पर यह भी सामने आ चुका है कि फरवरी 2026 में दोनों की शादी होने वाली है.

दिल्ली में होगी शाही शादी (Shikhar Dhawan Engagement)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन (Shikhar Dhawan Wedding 2026) और सोफी शाइन की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होगी. यह समारोह काफी भव्य होने वाला है, जिसमें क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां और बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. हालांकि शादी की भव्यता के बावजूद, दोनों इस मौके को भावनात्मक रूप से खास बनाना चाहते हैं. करीबी सूत्रों का कहना है कि शिखर खुद शादी की तैयारियों में व्यक्तिगत रूप से शामिल हैं, ताकि यह दिन उनके जीवन के नए सफर को सही मायनों में दर्शा सके.

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन पेशे से एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में पढ़ाई की है. इसके बाद वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन, अबू धाबी में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
आज सोफी शिखर की प्रोफेशनल लाइफ का भी अहम हिस्सा हैं. वह Da One Sports की COO हैं और शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जहां वह समाज सेवा से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करती हैं.

Read More:  गलियों से ग्लैमर तक: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी फिल्म हीरोइन

दुबई से शुरू हुई लव स्टोरी (Shikhar Dhawan Sophie Shine Wedding)

शिखर (Shikhar Dhawan Love Story) और सोफी की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्तरां में हुई थी. इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें तब तेज हुईं, जब सोफी को 2024 में पंजाब किंग्स के मैचों और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शिखर के साथ देखा गया. हालांकि दोनों ने काफी समय तक अपने रिश्ते को निजी ही रखा.जून 2025 में सोफी ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की पुष्टि की, जिसके बाद से दोनों अक्सर साथ में अपनी खूबसूरत झलकियां साझा करते रहते हैं.

Read More: भगवान राम के किरदार से मिली पहचान, आज हैं मेरठ के सांसद: अरुण गोविल की कहानी

मुश्किल वक्त में बनीं सहारा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त 2024 में संन्यास लेने और अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर के लिए यह दौर काफी चुनौतीपूर्ण था. ऐसे समय में सोफी उनके लिए एक मजबूत सहारा बनकर सामने आईं. करीबी दोस्तों के मुताबिक, सोफी ने शिखर की जिंदगी में फिर से सुकून और खुशियां लौटाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

FAQ

Q1. शिखर धवन ने सगाई किससे की है?

A. शिखर धवन ने अपनी पार्टनर सोफी शाइन से सगाई की है.

Q2. शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी कब होगी?

A. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी फरवरी 2026 में होने वाली है.

Q3. शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी कहां होगी?

A. यह भव्य शादी दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना है.

Q4. सोफी शाइन कौन हैं और वह क्या काम करती हैं?

A. सोफी शाइन एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. वह Da One Sports की COO हैं और शिखर धवन फाउंडेशन का भी नेतृत्व करती हैं.

Q5. शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात कहां हुई थी?

A. दोनों की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्तरां में हुई थी.

Read More:  मजबूत किरदारों की पहचान बनीं साक्षी तंवर, हर रोल में छोड़ी गहरी छाप

Shikhar Dhawan Instagram 

Advertisment
Latest Stories