Advertisment

जब नकली Aamir Khan निकले असली से भारी, Sunil Grover ने किया सुपरस्टार को कन्फ्यूज

ताजा खबर: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में The Great Indian Kapil Show में आमिर खान की शानदार...

New Update
Aamir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज़ से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं. हाल ही में The Great Indian Kapil Show में आमिर खान की शानदार मिमिक्री कर उन्होंने न सिर्फ दर्शकों को लोटपोट किया, बल्कि खुद सुपरस्टार आमिर खान से भी तारीफ बटोरी. अब इसी मस्ती को और आगे बढ़ाते हुए सुनील ग्रोवर ने आमिर खान के साथ एक ऐसा मज़ेदार आमना-सामना किया, जिसे देखकर फैंस हंसी से बेहाल हो गए.

Advertisment

Read More: गब्बर की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां, सोफी शाइन संग शिखर धवन ने की सगाई

आमिर बनकर सुनील का धमाकेदार प्रैंक

 फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के प्रमोशनल वीडियो में सुनील ग्रोवर आमिर खान के गेटअप में नजर आते हैं. वीडियो की शुरुआत होती है जब अभिनेता वीर दास अपनी फिल्म की मीटिंग के लिए आमिर के ऑफिस पहुंचते हैं, लेकिन वहां उनकी कुर्सी पर आमिर नहीं बल्कि सुनील बैठे होते हैं. आमिर के हाव-भाव, आवाज़ और अंदाज़ में ढले सुनील इतनी सटीक एक्टिंग करते हैं कि वीर भी कुछ देर के लिए भ्रम में पड़ जाते हैं.

वीर जब शक जताते हैं कि वह आमिर नहीं लग रहे, तो सुनील बड़े ही सहज अंदाज़ में कहते हैं, “वर्कआउट कर रहा हूं, इसलिए थोड़ा अलग दिख रहा हूं.” इसके बाद वह वीर की जमकर तारीफ करते हैं और उनकी फिल्म को सुपरहिट बताते हुए उन्हें बोनस का चेक थमा देते हैं. सुनील मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि अगर फिल्म हिट नहीं हुई तो वह आमिर खान नहीं हैं—और साथ में ‘ऑस्कर, ऑस्कर’ का जिक्र कर माहौल और मज़ेदार बना देते हैं.

 Read More: प्रभास संग पहली बार बड़े पर्दे पर, मालविका मोहनन का दमदार कमबैक

जब असली आमिर पहुंचे ऑफिस

इसी बीच असली आमिर खान वहां पहुंच जाते हैं. उन्हें देखकर वीर उलझन में पड़ जाते हैं कि आखिर असली आमिर कौन है. इसके बाद शुरू होता है एक ज़बरदस्त कॉमिक फेस-ऑफ, जहां सुनील और आमिर दोनों ही खुद को असली आमिर साबित करने में लग जाते हैं. मज़ेदार मोड़ तब आता है जब आमिर सिक्योरिटी बुलाकर सुनील को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन सुनील चालाकी से बॉडीगार्ड्स को भी चेक पकड़ा देते हैं. नतीजा ये कि बॉडीगार्ड्स सुनील को ही असली आमिर मान लेते हैं और खुद सुपरस्टार को ऑफिस से बाहर कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने सुनील की कॉमिक टाइमिंग और आमिर की मिमिक्री की जमकर तारीफ की. किसी ने इसे “घजनी का मीठा बदला” बताया तो किसी ने कहा, “सुनील ग्रोवर का यह अंदाज़ बिल्कुल परफेक्ट है.” कई यूज़र्स ने इसे कॉमेडी का मास्टरपीस करार दिया.

दरअसल, यह मज़ाक घजनी फिल्म से भी जुड़ा माना जा रहा है, जहां सुनील ग्रोवर ने एक्टर बनकर असिन के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था, लेकिन बाद में आमिर खान को असली संजय सिंघानिया चुना गया था. फैंस को अब यह प्रैंक उसी सीन की मज़ेदार वापसी जैसा लगा.

Read More:  गलियों से ग्लैमर तक: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी फिल्म हीरोइन

‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के बारे में

यह फिल्म वीर दास और कवी शास्त्री द्वारा निर्देशित है और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. फिल्म मशहूर मीम “इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स” को एक नए नजरिए से पेश करती है, जहां भारत की अराजकता, उलझन और कॉमेडी को साथ-साथ दिखाया गया है. इसमें आमिर खान और इमरान खान की खास कैमियो अपीयरेंस भी होगी. फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

FAQ 

Q1. सुनील ग्रोवर हाल ही में किस वजह से चर्चा में आए हैं?

A. सुनील ग्रोवर आमिर खान की शानदार मिमिक्री और उनके साथ किए गए मज़ेदार प्रैंक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं.

Q2. यह वायरल वीडियो किस मौके पर बनाया गया है?

A. यह वीडियो फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के प्रमोशन के लिए बनाया गया है.

Q3. वीडियो में सुनील ग्रोवर किसका रूप धारण करते नजर आते हैं?

A. सुनील ग्रोवर वीडियो में बिल्कुल आमिर खान की तरह कपड़े पहनकर और उनके अंदाज़ में नजर आते हैं.

Q4. इस प्रैंक में वीर दास की क्या भूमिका है?

A. वीर दास वीडियो में अपनी फिल्म को लेकर मीटिंग के लिए आमिर के ऑफिस पहुंचते हैं और वहीं उन्हें यह मज़ेदार प्रैंक देखने को मिलता है.

Q5. असली आमिर खान वीडियो में कैसे एंट्री करते हैं

A. प्रैंक के बीच में आमिर खान अचानक ऑफिस पहुंच जाते हैं, जिसके बाद यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि असली आमिर कौन है.

Read More: भगवान राम के किरदार से मिली पहचान, आज हैं मेरठ के सांसद: अरुण गोविल की कहानी

Aamir Khan | aamir khan news | aamir khan movies | Sunil Grover 

Advertisment
Latest Stories