Advertisment

फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ में खुश Asin, शादी के 10 साल पर शेयर की यादें

ताजा खबर: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री असिन थोट्टूमकल ने अपने पति राहुल शर्मा के साथ शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं. सुपरहिट फिल्म गजनी से..

New Update
asin
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री आसिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) ने अपने पति राहुल शर्मा के साथ शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं. सुपरहिट फिल्म गजनी (Ghajini actress Asin)से घर-घर पहचान बनाने वाली आसिन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरें हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisment

Read More: Neha Kakkar के डिलीट पोस्ट के बाद उड़ी तलाक की अफवाह, सिंगर ने दी सफाई

राहुल शर्मा का इमोशनल पोस्ट (Asin 10th wedding anniversary)

आसिन के पति राहुल शर्मा ने अपनी पत्नी के लिए एक बेहद खास और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की एक रेयर फोटो पोस्ट की, जिसमें आसिन सफेद वेडिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके अलावा राहुल ने आसिन के साथ एक कैंडिड सेल्फी भी शेयर की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

‘मेरे जीवन की को-फाउंडर हैं आसिन’ (Asin Rahul Sharma marriage)

राहुल शर्मा ने अपने कैप्शन में लिखा, “10 blissful years… वो मेरे जीवन की हर अहम चीज़ की को-फाउंडर हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि उनकी जिंदगी में को-स्टार बनकर शामिल हूं.” उन्होंने आगे लिखा कि आसिन उनके घर और दिल को एक हाई-ग्रोथ स्टार्टअप की तरह चलाती हैं. राहुल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read More: कार में बैठकर रो पड़ीं Kangana Ranaut, जिस महिला पर लगाया आरोप उसकी नेट वर्थ 100 करोड़ पार

बेटी आरिन की प्यारी ड्रॉइंग (asin daughter)

asin

आसिन (Asin family life) ने भी इस खास मौके को बेहद सादगी से सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी आरिन द्वारा रेत पर बनाई गई ड्रॉइंग नजर आ रही है. इस ड्रॉइंग में आसिन और राहुल के नाम के शुरुआती अक्षर बने हुए थे. आसिन ने कैप्शन में लिखा, “10 years and counting.” यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

शादी और पैरेंटहुड की शुरुआत (Asin wedding photos)

आसिन और राहुल शर्मा ने जनवरी 2016 में शादी की थी. शादी के करीब एक साल बाद अक्टूबर 2017 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने. बेटी के जन्म के बाद कपल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी खुशी जाहिर की और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया.

शादी के बाद फिल्मों से दूरी

शादी और मां बनने के बाद आसिन ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया. उन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़कर फैमिली लाइफ को प्राथमिकता दी. आसिन आखिरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ऑल इज़ वेल में नजर आई थीं.

Read More: कलीरे की रस्म में दिखा बहनों का प्यार, Nupur Sanon-Kriti की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

FAQ

Q1. आसिन थोट्टूमकल ने शादी के कितने साल पूरे किए हैं?

आसिन थोट्टूमकल ने अपने पति राहुल शर्मा के साथ शादी के 10 साल पूरे किए हैं.

Q2. आसिन के पति राहुल शर्मा कौन हैं?

राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर हैं और एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं.

Q3. राहुल शर्मा ने शादी की सालगिरह पर क्या खास पोस्ट किया?

राहुल शर्मा ने आसिन के साथ अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की एक रेयर फोटो और एक कैंडिड सेल्फी शेयर की. साथ ही उन्होंने आसिन को अपने जीवन की “को-फाउंडर” बताते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा.

Q4. आसिन ने 10वीं एनिवर्सरी कैसे सेलिब्रेट की?

आसिन ने अपनी बेटी आरिन द्वारा रेत पर बनाई गई एक प्यारी ड्रॉइंग की फोटो शेयर की, जिसमें उनके और राहुल के नाम के शुरुआती अक्षर बने थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “10 years and counting.”

Q5. आसिन और राहुल शर्मा की शादी कब हुई थी?

आसिन और राहुल शर्मा की शादी जनवरी 2016 में हुई थी.

Asin | asin rahul love story | asin marriage | asin films | "Asin Thottumkal

Read More: बेटी आदिरा से ‘डरती’ हैं Rani Mukerji , बोलीं—"वो जेन अल्फा है, बहुत..."

Advertisment
Latest Stories