Advertisment

Aavan Jaavan BTS Video: Ayan Mukerji ने Hrithik Roshan और Kiara Advani के 'War 2' के सॉन्ग 'आवन-जावन' का BTS वीडियो किया शेयर

ताजा खबर: 'War 2' के मेकर्स ने सॉन्ग 'आवन- जावन' का BTS वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में अयान मुखर्जी जीवंत पृष्ठभूमि और स्टार्स की केमिस्ट्री के बारे में भी बता रहे हैं.

New Update
Aavan Jaavan BTS Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aavan Jaavan BTS Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं. हाल ही मेकर्स ने फिल्म का पहला सॉन्ग 'आवन- जावन' (Aavan Jaavan) रिलीज किया जिसे फैंस की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा हैंय. इस बीच मेकर्स ने सॉन्ग आवन- जावन को रिलीज किया था जिसे फैंस की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा हैं. इस बीच मेकर्स ने सॉन्ग 'आवन- जावन' का बीटीएस वीडियो (Aavan Jaavan BTS Video) शेयर किया हैं. वीडियो में अयान मुखर्जी जीवंत पृष्ठभूमि और स्टार्स की केमिस्ट्री के बारे में भी बता रहे हैं.

'हमने इस गाने के लिए इटली को चुना तो मुझे बहुत खुशी हुई'- अयान मुखर्जी

Ayan Mukerji

आपको बता दें कि मेकर्स अयान मुखर्जी ने वॉर 2 के सॉन्ग आवन- जावन का बीटीएस वीडियो शेयर किया. इस गाने के पीछे की सोच को शेयर करते हुए  निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, "हमें इस प्रेम गीत को फिल्माने के लिए एक पृष्ठभूमि की जरूरत थी. यह एक खूबसूरत यात्रा-एनर्जी से भरपूर सॉन्ग जैसा लगना चाहिए था जहां दो लोग बस प्यार में डूबे हों और साथ मिलकर दुनिया देख रहे हों. इसलिए जब हमने आखिरकार इस गाने के लिए इटली को चुना तो मुझे बहुत खुशी हुई."

अयान मुखर्जी ने कही ये बात

Ayan Mukerji

वहीं अयान मुखर्जी ने बताया कि शूटिंग करना मुश्किल था और चुनी गई जगहों पर अनुमति की ज़रूरत थी. उन्होंने कहा, "जब मैं रोम गया, तो मुझे लगा कि हमें रोम की कुछ प्रतिष्ठित जगहों को, कोलोसियम, स्पैनिश स्टेप्स और ट्रेवी फॉउंटेन के सामने, फिल्माना होगा और इन जगहों पर फिल्मांकन करना और अनुमति लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि चीजें एक-दूसरे से मेल खाती हैं. हमने इन सभी जगहों पर शूटिंग की है. हमें इस पर बहुत गर्व है".

एक्साइटेड दिखी कियारा आडवाणी 

444

इस गाने की शूटिंग रोम में भी हुई है, जिसके लिए कियारा आडवाणी ने अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "रोम एक बहुत ही खास जगह है और मैं वहाँ शूटिंग करने के लिए बेताब हूं. हमें धूप और सुहानी हवा का बिल्कुल सही मिश्रण मिला. मेरा मन कर रहा है कि मैं यहीं रुक जाऊं और इन थर्मल पूल में आराम से तैरते हुए आराम करूं. यह बिल्कुल स्वप्निल और खूबसूरत है."

निर्माता ने क्रू संग काम करने के अनुभवों को किया शेयर

इसके बाद फिल्म निर्माता ने क्रू के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि "आवन जावन" एक "फील-गुड" गाना है और इसे बनाते हुए उन्हें वाकई अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह गाना सुनकर और इसके सीन्स का अनुभव करके वाकई अच्छा लगेगा".

14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 ( War 2 Film releases worldwide on August 14) 

war 2

वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर  वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Tags : Hrithik Roshan New Film | hrithik roshan new movie | Hrithik Roshan News | hrithik roshan next film | Hrithik Roshan new photo | Kiara Advani Net Worth | kiara advani new films | kiara advani new movie | Kiara Advani new look | Kiara Advani new post | Kiara Advani news | kiara advani next film | Kiara Advani new pics | Ayan Mukerji Direct War 2 | War 2 Movie News | war 2 kiara advani | War 2 Film Hrithik Roshan | War 2 news | War 2 Release Date | War 2 Teaser Five Mistake | War 2 release on August 14 | WAR 2 Trailer

Read More

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Advertisment
Latest Stories