/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/shah-rukh-khan-2025-11-01-13-52-30.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किंग खान यानी शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर कुछ बेहद दिल छू लेने वाली बातें कहीं. दोनों कलाकारों का रिश्ता दशकों पुराना है — जो ‘किंग अंकल’ फिल्म से शुरू हुआ था और अब ‘किंग’ (King Movie) तक जारी है. जैकी श्रॉफ ने शाहरुख को लेकर कहा कि “उनमें आज भी वही मासूमियत और मेहनत है जो सालों पहले थी.”
Read More: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी मालती संग मनाया हैलोवीन
“शाहरुख आज भी वही हैं, बस मुकाम बड़ा हो गया है”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2012/10/Shahrukh-Khan-Jackie-Shroff-Jodi-Back-896648.jpg)
जैकी श्रॉफ कहते हैं —“पहली फिल्म से लेकर अब तक शाहरुख खान में कोई बदलाव नहीं आया. वो आज भी वही विनम्र, मेहनती और डिटेल्स पर ध्यान देने वाले इंसान हैं. ‘किंग अंकल’ के सेट पर जब पहली बार मिले थे, तब भी वह मुझे बड़े भाई जैसा मानते थे. आज भी ‘किंग’ के सेट पर आते हैं, तो मेरे हाथों को चूमकर वही सम्मान देते हैं.”
“शाहरुख चुपचाप एक कोने में बैठते थे”
/mayapuri/media/post_attachments/vi/LgcnFw0K32Y/hq720-655786.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCShUyaTDLcjdxQGDJZqV_BTAwiaw)
जैकी आगे बताते हैं —“वो पहले दिन से ही अपने काम पर फोकस्ड थे. बातें कम करते थे, लेकिन हर सीन को बहुत गहराई से समझते थे. बेकार की बातों में नहीं पड़ते थे. प्रसिद्धि के बावजूद उन्होंने कभी अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा. यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है.”वह आगे कहते हैं,“शाहरुख जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही तेज-तर्रार बिजनेसमैन भी हैं. उनकी पढ़ाई और समझ ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया है. वो कला और कॉमर्स का परफेक्ट मिश्रण हैं.”
Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?
“लोग उन्हें बादशाह इसलिए कहते हैं, क्योंकि वो सबकी इज्जत करते हैं”
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-06/1312349673_srk-lonely-865045.webp)
जैकी के मुताबिक,“शाहरुख हर व्यक्ति को सेट पर इज्जत देते हैं — चाहे वह जूनियर आर्टिस्ट हो या टेक्नीशियन. यही बर्ताव उन्हें ‘बादशाह’ बनाता है. उनकी सफलता सिर्फ फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि उनके व्यवहार की वजह से है.”जैकी कहते हैं कि आज के यंग सितारों को शाहरुख से सीख लेनी चाहिए.“हर कोई स्टार बन सकता है, लेकिन सुपरस्टार वही होता है जो ऊंचाइयों पर पहुंचकर भी विनम्र बना रहे. शाहरुख में आर्ट के साथ-साथ बिजनेस समझ भी है. वो अपने हर काम में पर्सनल टच देते हैं — यही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.”
“देवदास का वो सीन मेरे दिल के करीब है”
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-2025617821042075860000-772983.webp)
जैकी श्रॉफ के लिए ‘देवदास’ उनके करियर का सबसे यादगार अनुभव रहा. उन्होंने बताया,“देवदास में जब शाहरुख मेरे सामने रोते हैं, वो मेरा फेवरेट सीन है. उस सीन में उनके आंसू गिरने से पहले मैंने अपने हाथों में थामकर फेंक दिया था. यह एकदम नैचुरल पल था, और उसी वजह से वो सीन आइकॉनिक बन गया.”
Read More: भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका की एंट्री, विद्या बालन-तब्बू हुईं आउट?
FAQ
जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन-सी थी?
दोनों ने पहली बार साथ में ‘किंग अंकल’ (1993) में काम किया था.
जैकी श्रॉफ शाहरुख खान को क्या कहकर बुलाते हैं?
जैकी उन्हें अपना “छोटा भाई” मानते हैं और आज भी उतना ही सम्मान देते हैं.
‘किंग’ फिल्म में शाहरुख और जैकी किस भूमिका में नजर आएंगे?
फिल्म में शाहरुख मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि जैकी का रोल एक अहम मार्गदर्शक जैसा बताया जा रहा है.
जैकी श्रॉफ के अनुसार, शाहरुख में क्या खास बात है?
उनकी विनम्रता, मेहनत और सबके प्रति इज्जत करने की आदत.
शाहरुख खान के साथ जैकी का सबसे फेवरेट सीन कौन-सा है?
‘देवदास’ फिल्म का सीन, जिसमें शाहरुख के आंसू गिरने से पहले जैकी उन्हें अपने हाथों में थाम लेते हैं.
Read More: प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?
shah rukh khan | shah rukh khan movies | Devdas | shah rukh khan devdas movie | Jackie Shroff | Jackie Shroff film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)