एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के करीब एक हफ्ते बाद, जांच के दौरान एक शूटर के फोन पर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली, मुंबई पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
स्नैपचैट के जरिए डिटेल शेयर करते थे शूटर्स
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि तस्वीर को शूटर के हैंडलर ने मैसेजिंग एप्लीकेशन स्नैपचैट के जरिए शूटर के साथ शेयर किया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया, "जांच से पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता सूचना साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे और निर्देश दिए जाने के बाद संदेश डिलीट कर दिए जाते थे".
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी का गई थी हत्या
एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटरों को उनके हैंडलर ने टाइगेट की डिटेल दिया था, जिसके बारे में माना जाता है कि वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़ा शुभम लोनकर है.
प्रवीण लोनकर ने फेसबुक पर एक डाली थी पोस्ट
बाबा सिद्दीकी की मौत के एक दिन बाद शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें दावा किया गया कि हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. मुंबई पुलिस ने पहले हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19), दोनों कथित शूटर; हरीशकुमार बालकराम निसाद (23), और पुणे के रहने वाले “सह-साजिशकर्ता” प्रवीण लोनकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में 9 आरोपी हुए गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तारियों के साथ, अब तक पकड़े गए आरोपियों की कुल संख्या नौ हो गई है. अधिकारी ने पांच आरोपियों की पहचान नितिन गौतम सप्रे (32), संभाजी किसन पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37), चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43) के रूप में की है. मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम, जिसने कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से दो निशाने पर लगी थी, अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा
इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई. मैसेज में लिखा था, "इसे हल्के में मत लीजिए. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी." जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अब सलमान खान की आधिकारिक कार के पीछे एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है, साथ ही विशेष रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को उनके बांद्रा और पनवेल आवासों के बाहर तैनात किया गया है.
Read More:
सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान
शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor
सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक
Birthday Special: Sunny Deol ने बेताब से किया था एक्टिंग डेब्यू