बड़े मियां छोटे मियां की बनेंगी फ्रेंचाइजी मेकर्स ने किया खुलासा

ताजा खबर : अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मियां छोटे मियां कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है. अभी फिल्म की स्टार कास्ट जोर- शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही है.

author-image
By Richa Mishra
New Update
Bade Miyan  Chote Miyan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर : अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं  एक्शन से भरपूर फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगी.

फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है और इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जल्द हीओपन हो जाएगी. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां  अभी रिलीज भी नहीं हुई  है, ऐसे में फिल्म की फ्रेंचाइजी को लेकर खबर सामने आ रही है. हाल ही में जैकी भगनानी ने बताया कि वह फ्रेंचाइजी फिल्मों से कितना ज्यादा प्रेरित हैं.

बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने रिलीज से पहले ये 3 बहुत बड़ी गलती कर  दी! कहीं भारी न पड़ जाए | bade miyan chote miyan makers made 3 big mistakes

बड़े मियां छोटे मियां की फ्रेंचाइजी का आइडिया कहा से आया 

इस समय में मेकर्स पहले पार्ट के रिलीज से पहले ही उसकी उसकी फ्रेंचाइजी की योजना बना लेते हैं. जैसे निर्माता जैकी भगनानी ने बनाई है. उनकी आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की भी फ्रेंचाइजी बनेगी.इस फिल्म की फ्रेंचाइज बनाने को लेकर जैकी ने कहा, ‘मैं स्पाइडरमैन और सुपरमैन फ्रेंचाइजी फिल्मों का बड़ा फैन रहा हूं.
हमारी नई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में दो सुपरस्टार हैं. दोनों भाई भी हैं, आपस में लड़ाई भी करते हैं. ऐसी कोई फ्रेंचाइजी फिल्म नहीं बनी है,जिसमें भाइयों का प्यार दिखे. वहीं से इसे फ्रेंचाइजी में बनाने का विचार आया.

 

टाइगर को फिल्म में लेने से पहले निर्माता ने कही थी ये बात

फिल्म में अक्षय और टाइगर को बड़े और छोटे मियां के तौर पर लेने को लेकर जैकी कहते हैं,"मैं अक्षय सर से फिल्म को लेकर बात करने गया था. उन्होंने कहा कि ठीक है फिल्म करूंगा, लेकिन छोटे मियां कौन होगा? मैंने उनके साथ बैठकर काफी देर बात की, फिर मैंने टाइगर का नाम लिया.

उन्होंने कहा कि अगर टाइगर फिल्म करते हैं, तो अच्छी बात होगी. फिर मैंने टाइगर से बात की, उन्होंने भी हां कर दिया और फिर दोनों इस फिल्म के लिए साथ आ गए". बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

Tags : Bade Miyan Chote Miyan 

Read More:

प्रियंका Born Hungry के लिए Barry Avrich के साथ शामिल हुई 

ऑस्कर ने शेयर किया दीपिका पादुकोण का Deewani Mastani डांस वीडियो

अजय देवगन स्टारर Maidaan को जीरो कट के साथ CBFC ने UA सर्टिफिकेट दिया

IPL 2024: मैच के बाद SRK हुए भावुक लगाया ऋषभ पंत को गले

 

 

Latest Stories