/mayapuri/media/media_files/2025/08/11/barkha-bisht-entry-in-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2025-08-11-18-04-20.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Lateat Episode: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) एक बार फिर से टेलीविजन पर काफी धूम मचा रहा हैं. इस बार शो में कई नए मोड़ और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi story) अब घुमा-फिराकर नहीं दिखाई जा रही है, बल्कि सीधे और स्पष्ट तरीके से दिखाई जा रही है. वहीं अब शो में एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) की एंट्री होने वाली हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अपकमिंग एपिसोड (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Upcoming Episodes) में बरखा बिष्ट की एंट्री दर्शकों के लिए एक नए और रोमांचक अनुभव का वादा कर रही है.
तुलसी के जीवन में तूफान मचाएंगी बरखा बिष्ट
आपको बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लेटेस्ट एपिसोड़ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi latest news) में बरखा बिष्ट तुलसी (स्मृति ईरानी) की जिंदगी में उथल-पुथल मचने वाली है. वहीं शो के लास्ट एपिसोड (10 अगस्त) में दिखाया गया था कि उसे आखिरकार वीरेन की सच्चाई का पता चल जाता है और वह उससे भिड़ जाती है. हालांकि, परी सुनने के मूड में नहीं दिखती और इसके बजाय वह तुलसी पर अपनी होने वाली शादी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाती है. इस गड़बड़ी के बीच, सोमवार के एपिसोड के प्रोमो में शांति निकेतन और विरानियों के जीवन में बरखा बिष्ट का एंट्री करती हुई दिखाई गई जो तुलसी के लिए और अधिक परेशानी पैदा करने का संकेत देता है.
मिहिर की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी बरखा बिष्ट (Barkha Bisht will play the role of Mihir girlfriend)
वहीं खबरों की मानें तो बरखा बिष्ट मिहिर (अमर उपाध्याय) की प्रेमिका का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और विरानी हवेली के साथ-साथ तुलसी की खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी में भी बड़ा भूचाल लाने वाली हैं. खबरों के मुताबिक, बरखा बिष्ट का किरदार नेगेटिव होगा और वह मिहिर के लिए अपने प्यार का इजहार करेंगी, जिसका असर तुलसी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिहिर के रिश्ते पर पड़ेगा.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की अब तक की कहानी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Story)
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीज़न में तुलसी, मिहिर, करण (हितेन तेजवानी), नंदिनी (गौरी प्रधान), हेमंत (शक्ति आनंद), दक्षा (केतकी दवे) और अन्य कई पुराने किरदारों को वापस लाया गया है. हालांकि, अब नई कहानी तुलसी और उसके पालक बच्चों - अंगद, परी और ऋतिक - के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं हालिया एपिसोड़ में दिखाया गया कि अंगद को एक दुर्घटना के झूठे मामले में फंसाया जाता है, लेकिन बाद में तुलसी को सच्चाई का पता चलता है और वह वृंदा की मदद से अपने बेटे को बचा लेती है. इस बीच एक भयानक ब्रेकअप के बाद परी की अजय से सगाई हो जाती है, और पता चलता है कि अजय के साले वीरेन ने ही दुर्घटना का कारण बना और अंगद को गलत तरीके से इसमें फंसाया.
पहली बार 2000 में प्रसारित हुआ था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
क्योंकि सास भी कभी बहू थी पहली बार 2000 में प्रसारित हुआ था, तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमता था, जो धनी विरानी परिवार की आदर्श बहू थी, और पारिवारिक संघर्षों, परंपराओं, नैतिक दुविधाओं और पीढ़ीगत बदलावों के माध्यम से उसके सफर को दर्शाता था.अपनी भावनात्मक कहानी और नाटकीय कथानक के मोड़ के साथ, यह एक सांस्कृतिक घटना बन गया, जिसने "सास-बहू" नाटकों को भारतीय घरों में एक अभिन्न अंग बना दिया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" क्या है?
यह एक भारतीय हिंदी टेलीविजन धारावाहिक है, जो 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ. यह एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित था और भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है, जिसमें विरानी परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई है.
शो का मुख्य किरदार कौन है?
शो का मुख्य किरदार तुलसी वीरानी है, जिसे स्मृति ईरानी ने निभाया. तुलसी एक आदर्श बहू, पत्नी और परिवार की धुरी के रूप में जानी जाती है.
शो का दूसरा सीजन कब शुरू हुआ?
"क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस और जियोसिनेमा (हॉटस्टार) पर रात 10:30 बजे प्रसारित हो रहा है.
दूसरे सीजन में कौन-कौन से कलाकार हैं?
दूसरे सीजन में स्मृति ईरानी (तुलसी), अमर उपाध्याय (मिहिर), हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, ऋतु सेठ, केतकी दवे जैसे पुराने कलाकारों के साथ-साथ रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, तनिषा मेहता, अमन गांधी, प्राची सिंह और अंकित भाटिया जैसे नए चेहरे शामिल हैं.
शो कहां देख सकते हैं?
दूसरा सीजन स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे और जियोसिनेमा (हॉटस्टार) पर स्ट्रीम किया जा सकता है. पुराने एपिसोड्स भी जियोसिनेमा पर उपलब्ध हैं.
दूसरे सीजन में कहानी कैसी है?
दूसरा सीजन तुलसी और मिहिर की कहानी को नए ट्विस्ट और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाता है. इसमें पुराने और नए किरदारों का मिश्रण है, जो परिवार, परंपराओं और नई पीढ़ी के संघर्षों को दर्शाता है. पहले एपिसोड में तुलसी-मिहिर की 38वीं शादी की सालगिरह और गायत्री वीरानी के किरदार से ड्रामाटिक ट्विस्ट दिखाया गया है.
शो के कितने एपिसोड हैं?
पहले सीजन में 1,833 एपिसोड थे. दूसरा सीजन 150-200 एपिसोड का सीमित शो होगा.
शो की लोकप्रियता का कारण क्या है?
शो की भावनात्मक कहानी, तुलसी का आदर्शवादी किरदार, पारिवारिक मूल्यों का चित्रण और ड्रामेटिक ट्विस्ट ने इसे घर-घर में लोकप्रिय बनाया. इसका टाइटल ट्रैक और सांस्कृतिक प्रभाव आज भी याद किया जाता है.
क्या कुछ किरदार दूसरे सीजन में नहीं हैं?
हां, कुछ आइकॉनिक किरदार जैसे सविता वीरानी और अंश दूसरे सीजन में नहीं दिख रहे हैं, जिससे कुछ प्रशंसक निराश हो सकते हैं.
शो की निर्माता कौन हैं?
शो का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया है.
क्या शो का पहला सीजन ऑनलाइन उपलब्ध है?
हां, पहला सीजन जियोसिनेमा (हॉटस्टार) पर उपलब्ध है, जहां सभी 1,833 एपिसोड देखे जा सकते हैं.
स्मृति ईरानी ने शो के बारे में क्या कहा?
स्मृति ईरानी ने कहा कि तुलसी का किरदार उनके दिल के करीब है और यह शो उनके लिए एक भावनात्मक यात्रा है. उन्होंने इसे एक साझा स्मृति और परिवारों को जोड़ने वाली कहानी बताया.
शो की तुलना 'अनुपमा' से क्यों हो रही है?
दोनों शो परिवार और महिलाओं की कहानियों पर आधारित हैं, इसलिए प्रशंसक इनकी तुलना कर रहे हैं. हालांकि, हितेन तेजवानी ने कहा कि दोनों की तुलना करना गलत है, क्योंकि दोनों की कहानियां अलग हैं.
शो में नए किरदारों की क्या भूमिका है?
नए किरदार जैसे रोहित सुचांती (अंगद) और शगुन शर्मा (परिधि) नई पीढ़ी की कहानियों और आधुनिक संघर्षों को दर्शाते हैं, जो शो को युवा दर्शकों से जोड़ते हैं.
Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 PROMO | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Start Date | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Latest Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 New Episode | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Smriti Irani | Ekta Kapoor Smriti Irani | Smriti Irani instagram | Smriti Irani News | Smriti Irani New Season | smriti irani latest news | smriti irani latest updates
Read More
Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का टीजर आउट
War 2: Jr NTR ने खोला बॉलीवुड स्वीकृति का राज, वॉर 2 में ऋतिक के साथ मचाएंगे धमाल!