/mayapuri/media/media_files/2025/04/21/Pn6qRvAId0euIXQuJmBz.jpg)
ताजा खबर: सैफ अली खान(Saif Ali Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने रोमांस, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक हर तरह की भूमिका निभाई है. अब उनकी नई फिल्म (Saif Ali Khan Movies) 'ज्वेल थीफ' (Jewel Thief) 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.. यह एक हीस्ट थ्रिलर है जो सस्पेंस और एक्शन से भरपूर होगी. फिल्म रिलीज होने से पहले आपको सैफ की ये 5 दमदार थ्रिलर फिल्में जरूर देखनी चाहिए, जो उनकी एक्टिंग की रेंज दिखाती हैं...
1. कुर्बान (Kurbaan) – YouTube
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNTk2MDExMjAtMzNhNi00MzZjLWJmODAtZjI1YWU1MzQ2YTA1XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-547774.jpg)
यह फिल्म एक गंभीर विषय पर आधारित थ्रिलर है जिसमें आतंकवाद, प्यार और विश्वासघात जैसे भावनात्मक पहलुओं को खूबसूरती से पिरोया गया है. सैफ अली खान का किरदार रहस्यमयी और गंभीर है, जो फिल्म के अंत तक दर्शकों को बांधे रखता है. करीना कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी फिल्म का एक मजबूत पहलू है.
2. टशन (Tashan) – Prime Video
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/071996028378915b66c4c21e61e4851869c2dd0f303c306e1a750d7730f9a378._SX1080_FMjpg_-749291.jpg)
टशन एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है जिसमें सैफ का अंदाज़ पूरी तरह बदला हुआ नजर आता है. उनका किरदार नटखट, चालाक और एक्शन से भरपूर है. फिल्म की तेज रफ्तार और संवादों की धार इसे एक एंटरटेनिंग थ्रिलर बनाती है. अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ उनकी तिकड़ी ने फिल्म को अलग ही रंग दिया.
3. एक हसीना थी (Ek Hasina Thi) – Prime Video
/mayapuri/media/post_attachments/vi/GTeXPLcr7bw/maxresdefault-626880.jpg)
सैफ की यह फिल्म उनके करियर की शुरुआती थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें उन्होंने एक चालाक और दोहरे चेहरे वाले शख्स का किरदार निभाया है. उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी जोड़ी और फिल्म का क्लाइमेक्स इसे आज भी थ्रिलर क्लासिक बनाता है.
4. विक्रम वेधा (Vikram Vedha) – JioCinema, Hotstar
/mayapuri/media/post_attachments/photo/94391485-888804.jpeg)
साउथ की सुपरहिट फिल्म का ये हिंदी रीमेक सैफ और ऋतिक रोशन के दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. सैफ इसमें एक सख्त पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आते हैं, जो न्याय और नैतिकता के बीच झूलता है. सस्पेंस और संवादों की गहराई इस फिल्म को खास बनाती है.
5. देवरा (Devara) – Netflix
/mayapuri/media/post_attachments/images/2024/09/27/article/image/Devara-Cast-Fees-Revealed-1727430975857-240387.jpg)
इस हालिया फिल्म में सैफ का इंटेंस लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आए. फिल्म में एक्शन, रहस्य और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण है. ‘देवरा’ को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि सैफ ने थ्रिलर शैली में खुद को पूरी तरह साबित कर दिया है.
Read More
AR Rahman को Lata Mangeshkar से मिली वो सीख, जिसने बना दिया संगीत का जादूगर
Mamta Kulkarni Birthday:टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग्स केस तक, ममता कुलकर्णी का कंट्रोवर्शियल सफर
Kamal Haasan ने दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैंने दशरथ को फॉलो किया!"
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)