Advertisment

Rajkummar Rao Films:कभी दूल्हा भाग गया, कभी बना जिम्मेदार पति, शादी पर बेस्ड हैं राजकुमार राव की ये फिल्में

ताजा खबर: राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में शादी की झंझट को दिखाया गया है. पहले लड़की के घर वाले राजकुमार राव

New Update
Rajkummar Rao Films: Sometimes the groom ran away, sometimes he became a responsible husband, these films of Rajkumar Rao are based on marriage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: RajKummar Rao films:राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में शादी की झंझट को दिखाया गया है. पहले लड़की के घर वाले राजकुमार राव के साथ लड़की की शादी कराने के लिए नहीं मानते हैं. वह शर्त रखते हैं कि जब लड़का सरकारी नौकरी करने लगेगा तभी उसकी शादी होगी. इसके बाद जब कुछ ठीक होता है तो राजकुमार राव की जिंदगी में वह दिन नहीं आता है जब उनकी शादी होगी. इसके बाद वह लोगों से माफी मांगते हैं. इस खबर में हम राजकुमार राव की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो शादी के आस पास घूमती है.

Shaadi Mein Zaroor Aana 

Rajkummar Rao

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि राजकुमार राव की कृति खरबंदा से शादी होने वाली होती है लेकिन लड़की शादी से पहले अपना करियर बनाने के लिए भाग जाती है. इसके बाद राजकुमार राव बड़े अफसर बनते हैं और लड़की से बदला लेते हैं. हालांकि, आखिर में दोनों की शादी हो जाती है.

 badhai do

Rajkummar Rao

बधाई दो साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर थे. दोनों समलैंगिक होते हैं लेकिन वह परिवार के दबाव के चलते शादी कर लेते हैं. समलैंगिक होने की वजह से उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिल्म में इसी को दिखाया गया है.

Hamari Adhuri kahani 

Rajkummar Rao

ये फिल्म 12 जून 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव, इमरान हाशमी और विद्या बालन हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि अपने पति के लापता होने के पांच साल बाद, विद्या बालन होटल व्यवसायी इमरान हाशमी से प्यार करने लगती है. हालांकि, उसका लापता पति राजकुमार राव वापस आ जाता है, जिससे दोनों प्रेमियों के बीच दरार पैदा हो जाती है.

vicky vidya ka woh wala video

Rajkummar Rao

यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की शादी होती है. इसके बाद उन दोनों के बीच बॉन्डिंग तब खतरे में पड़ जाती है जब उनकी निजी क्लिप वाली सीडी गायब हो जाती है. 

5 वेडिंग्स

 5 Weddings

फाइव वेडिंग्स 21 सितंबर साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नरगिस फाखरी और राजकुमार राव अहम रोल में थे. फिल्म में अमेरिकी पत्रकार बॉलीवुड की शादियों पर एक पत्रिका फीचर के लिए भारत आती है, लेकिन एक पुलिस वाले की तरफ से उसके काम में बाधा डाली जाती है. फिल्म इसी के आस पास घूमती है

Read More

AR Rahman को Lata Mangeshkar से मिली वो सीख, जिसने बना दिया संगीत का जादूगर

Mamta Kulkarni Birthday:टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग्स केस तक, ममता कुलकर्णी का कंट्रोवर्शियल सफर

Kamal Haasan ने दो शादियों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- "मैंने दशरथ को फॉलो किया!"

Bollywood actresses who sing:सिर्फ अदाकारी नहीं, गायकी में भी कमाल करती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

Advertisment
Latest Stories