इस दिन रिलीज होगा Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टीजर से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है. तो चलिए जानते हैं फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर किस दिन रिलीज होगा. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bhool Bhulaiyaa 3

Kartik Aaryan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 कार्तिक आर्यन अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस फिल्म 'भूल भुलैया 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टीजर से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं 'भूल भुलैया 3' का टीजर किस दिन रिलीज होगा. 

इस दिन रिलीज होगा 'भूल भुलैया 3' का टीजर

Kartik Aryan Film Bhool Bhulaiyaa 3 - article express

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भूल भुलैया 3 का 1 मिनट 32 सेकंड का टीजर दुनिया भर के सिनेमाघरों में स्वतंत्रता दिवस 2024 पर रिलीज किया जाएगा. वहीं भूल भुलैया 3 के 1 मिनट 32 सेकंड के टीजर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा U/A प्रमाणित किया गया 

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं निर्माता भूषण कुमार

Interview of the Week- Bhushan Kumar, Chairman & Managing Director,  T-Series - Musicplus

वहीं निर्माता भूषण कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हम स्वतंत्रता दिवस पर टीजर लॉन्च के साथ साल की सबसे बड़ी रिलीज भूल भुलैया 3 के लिए अभियान शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.हम जानते हैं कि दर्शक 'भूल भुलैया 3' की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और टीजर दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा."

हाल ही में खत्म हुई थी फिल्म की शूटिंग

बता दें हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग खत्म हुई थी जिसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर करके दी थी.  कार्तिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी पूरी टीम को एक्शन बोलने से पहले चुप रहने के लिए कहते हैं.लेकिन तभी कार्तिक उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि ये एक्शन नहीं बल्कि रैप-अप है.इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा इस दिवाली मिलते हैं.

दीवाली पर रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3' 

भूल भुलैया 3' की स्क्रिप्ट हुई तैयार, एक बार फिर हॉरर कॉमेडी से धमाल  मचाएंगे कार्तिक आर्यन - MP Breaking News

फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इसके पहले पार्ट में मंजुलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन भी फिल्म के इस तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगी. इसकेअलावा चर्चा है कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा हो सकती हैं.फिल्म  'भूल भुलैया 3' दीवाली पर रिलीज होगी. 

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'भूल भुलैया' 

आमी जे तोमार…', फिर लौट रही है मंजुलिका, भूल भुलैया 3 से विद्या बालन का  कमबैक – TV9 Bharatvarsh

इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुआ.इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने काम किया था.'भूल भुलैया 2' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Read More:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट

दिल्ली में Kusha Kapila के साथ हुई थी बदसलूकी, एक्ट्रेस का छलका दर्द

जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा को लेकर किया खुलासा,कहा-'शाहरुख के अलावा'

आमिर खान ने इस वजह से किया लापता लेडीज का समर्थन,कहा-'मेरे पास 15 साल'

Latest Stories