/mayapuri/media/media_files/87hmGV29MCbknF5kqNQ4.png)
Bigg Boss 17 New Promo: सलमान खान (Salman Khan) के मशहूर विवादित शो 'बिग बॉस 17' में इस वक्त खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं बिग बॉस 17 के आखिरी एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क में घरवाले एक-दूसरे को टॉर्चर करते हुए नजर आए. इसी बीच बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जहां घर में एक बार फिर घमासान होता हुआ नजर आ रहा हैं. प्रोमो वीडियो में मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच जबरदस्त झगड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा हैं.
मुनव्वर ने पकड़ी विक्की की गर्दन
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaraqui vs Vicky Jain aur Team B task se se bahar pic.twitter.com/B6bbqlYOdn
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 16, 2024
दरअसल, बिग बॉस 17 के नए प्रोमो की शुरुआत में टीम बी अपने टास्क से पहले ही सारा सामान छुपा देती हैं. वहीं विक्की जैन औ छत पर सारे मसाले और बाल्टी फेंक देते हैं. ऐसे में मुनव्वर फारुकी पेड़ पर चढ़कर सारा सामान निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी विक्की जैन उन्हें नीचे गिरा देते हैं. इसके साथ ही दोनों के बीच बहुत बुरी लड़ाई हो जाती है. मुनव्वर को गुस्सा आ जाता है और वह विक्की जेन की गर्दन पकड़ लेता है. जिसके बाद सभी घरवालें उन दोनों को अलग-अलग करते हैं.
इस हफ्ते नॉमिनेट हुई टीम बी
वहीं ये सब देखकर बिग बॉस कहते हैं कि टीम बी की ये हरकत गलत और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मेरी टीम को निर्णय लेने के लिए कहा गया है. जिसमें अभिषेक, मुनव्वर, अरुण और मनारा तय करते हैं कि इस साल टीम बी को नॉमिनेट किया जाना चाहिए. अब घर से विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, ईशा मालविया और आयशा खान नॉमिनेट हो गए हैं.
Bigg Boss 17 New Promo Bigg Boss 17 Munawar Faruqui vicky jain
Read More:
देश नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रहे हैं Ram Mandir के लिए उपहार
Bigg Boss 17 में ईशा के साथ खुल्लम- खुल्ला रोमांस पर समर्थ का आया बयान
1 घंटे की देरी होने पर OP Nayyar और मोहम्मद रफ़ी की टूटी थीं दोस्ती