/mayapuri/media/media_files/x2LG5v2RunK1r02HmKHK.png)
ताजा खबर: Soldier 2: सोल्जर 1998 में बनी हिन्दी भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसमें राखी गुलज़ार, बॉबी देओल तथा प्रीति ज़िंटा ने अहम किरदार निभाया. एक्शन-थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वहीं काफी समय से सोल्जर के सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं. इस बीच अब फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने सोल्जर के सीक्वल को लेकर अहम खुलासा किया हैं.
साल 2025 में शुरु होगी सोल्जर 2 की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/bc5d04fb1602a0bd46f5d39dfafc7a8eeb491ebe8e811e736cc7f40d0fb8f5d7.jpg)
दरअसल, कुछ समय पाले बॉबी देओल ने सोल्जर के सीक्वल के बारे में संकेत दिया था जब उन्होंने कहा था कि रमेश तौरानी से इसका सीक्वल बनाना चाहेंगे. वहीं अब फिल्म निर्माता ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से सोल्जर का सीक्वल बना रहे हैं. हम अगले साल 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे”.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/Preity-Zaintesd.jpg)
रमेश तौरानी ने बताई सोल्जर की रिलीज में देरी की वजह
/mayapuri/media/post_attachments/962c9d6d054e25f7a2fffbd6b9ce2e5d5ff22eccb13028eef8d1adb2dde29e7b.jpg)
इसके साथ- साथ रमेश तौरानी ने बताया कि सोल्जर की रिलीज में देरी की वजह क्या थी. उन्होंने कहा, "सोल्जर भी अप्रैल 1998 तक बनकर तैयार हो गई थी. हम इसे अगस्त में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. इसकी वजह यह थी कि हमारे पास बॉबी अभिनीत एक और फिल्म करीब के म्यूजिक राइट्स थे, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने बनाया था. हम इसका म्यूजिक जून में और फिल्म अगस्त में रिलीज करना चाहते थे. हम नहीं चाहते थे कि बॉबी की दो फिल्में एक ही महीने में रिलीज हों. हमें चिंता थी कि अगर दोनों ट्रेलर एक ही समय पर रिलीज होते तो क्या होता. एक ही अभिनेता द्वारा अभिनीत दो फिल्मों का प्रचार भी एक समस्या होती. इसलिए हमें करीब को पहले रिलीज करना पड़ा".
/mayapuri/media/post_attachments/7cf598f71bf67fe1d6cf557d43f32ca23d56fed619c95ce801f50d25949704e9.jpg)
Read More:
अंधभक्ति की आंखें खोलती ये फिल्में
Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित
कनाडा में कॉन्सर्ट से पहले PM जस्टिन ट्रूडो ने की दिलजीत से मुलाकात
'जिंदगी गुलजार है' के सीक्वल को लेकर सनम सईद ने शेयर की अपडेट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)