/mayapuri/media/media_files/2025/04/21/CmJwQjvsXN5skhmJncpX.jpg)
ताजा खबर:bollywood upcoming movies : बॉलीवुड में बहादुरी, देशभक्ति और गुमनाम नायकों की कहानियां दिखाने का चलन बढ़ रहा है. 2025 ऐसे विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए खास साल होने वाला है. इस साल कई मशहूर और नए कलाकार देश के वीर जवानों की कहानियां पर्दे पर लाने वाले हैं. आइए जानते हैं उन 6 अभिनेताओं के बारे में जो वर्दी पहनकर या तिरंगा थामकर देशभक्ति से भरी कहानियां लेकर आ रहे हैं.
Sikandar Kher
ट्वेंटी वन ट्वेंटी वन में सिकंदर खेर एक समर्पित आर्मी मैन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. सिकंदर की यह पहली आर्मी बेस्ड फिल्म होगी. हालांकि सिकंदर को अपने पिता की तरह सफलता नहीं मिली, लेकिन वह एक अच्छे एक्टर हैं.
Varun Dhawan
बॉर्डर 2 में एक युवा सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे. यह 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. वरुण का यह रोल उनकी मसाला फिल्मों की इमेज से अलग होगा और एक गंभीर, देशभक्ति की कहानी को आगे बढ़ाएगा. फिल्म में युद्ध के दृश्यों के साथ-साथ भावनात्मक गहराई भी होगी. वरुण धवन को आपने इससे पहले ऐसी फिल्मों में नहीं देखा होगा. देखना यह है कि फिल्म को कितना पसंद किया जाएगा.
Emraan Hashmi
ग्राउंड ज़ीरो इमरान हाशमी अपनी रोमांटिक और थ्रिलर इमेज से अलग हटकर ग्राउंड ज़ीरो नामक एक गंभीर देशभक्ति फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी है, जहां इमरान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में युद्ध क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के मानसिक और भावनात्मक संघर्ष को दिखाया जाएगा. इमरान के गंभीर भूमिकाओं में वापसी करने के कारण इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इमरान हाशमी इससे पहले बार्ड ऑफ ब्लड जैसी फिल्म कर चुके हैं जिसमें उन्हें पसंद किया गया था.
Ibrahim Ali Khan
सर ज़मीन सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान सर ज़मीन से डेब्यू करने जा रहे हैं. ये एक देशभक्ति फिल्म है, जिसमें वो एक युवा आर्मी कैडेट की भूमिका निभा रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में कर्तव्य, अनुशासन और देश के प्रति प्रेम की भावनाएं होंगी. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर इब्राहिम के लिए दमदार डेब्यू माना जा रहा है. सैफ अली खान की तरह उनके बेटे भी फिल्मों में कमाल कर पाएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. सारा अली खान पहले से ही शानदार काम कर रही हैं. इब्राहिम अली खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
Read More
Jewel Thief से पहले देखें Saif Ali Khan की 5 थ्रिलर मास्टरपीस, हर एक फिल्म है दमदार!
AR Rahman को Lata Mangeshkar से मिली वो सीख, जिसने बना दिया संगीत का जादूगर
Mamta Kulkarni Birthday:टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग्स केस तक, ममता कुलकर्णी का कंट्रोवर्शियल सफर