/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/62pAEG5Y1PNqIszKnyPJ.jpg)
Chhaava: विक्की कौशल (vicky kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी कर रही हैं. वही फिल्म छावा को देखने के बाद दर्शक बेहद भावुक हो गए हैं जबकि अन्य लोग फिल्म के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए थिएटर के अंदर “हर हर महादेव”, “जय भवानी” और “जय शिवाजी” के नारे लगाते रहे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक शख्स घोड़े पर सवार मराठा सम्राट संभाजी महाराज की पोशाक पहने सिनेमाघरों में फिल्म छावा देखने पहुंचा.
थिएटर के अंदर शख्स ने लगाए "जय भवानी" के नारे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं वीडियो में नागपुर का शख्स थिएटर के अंदर ‘जय भवानी!’ के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. वह घोड़े पर बैठा था और उसके चारों ओर ढोल बजाते हुए कुछ अन्य लोग थे. फिल्म देखने गए कई लोग भी उसमें शामिल हो गए और वही नारे लगाए और इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक एक्स यूजर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की: “मैं एक चिप्स का पैकेट अंदर नहीं ले जा सकता और ये घोड़ा ले गए!” एक दूसरे यूजर ने लिखा: “अगली बार उस मशहूर शेर को भी साथ लाना जिससे संभलजी ने लड़ाई की थी”.
फिल्म छावा की कहानी (movie review chhaava)
वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. जिसमें विक्की कौशल मराठा राजा छावा की भूमिका निभा रहे हैं और अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में खून से लथपथ छावा यानी विक्की कौशल जंजीरों में बंधे औरंगजेब (अक्षय खन्ना) को लंबा भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस पर मुगल बादशाह मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, 'मजा नहीं आया'. उनका जवाब फिल्म देखने के अनुभव को दर्शाता है, यह छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित 2 घंटे 40 मिनट लंबी कहानी है.
फिल्म छावा ने किया इतना कलेक्शन (Chhaava movie box office collection)
अगर फिल्म 'छावा' की कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 140.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म रविवार को ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. यह विक्की कौशल की सोलो फिल्म है, जिसने इतनी जल्दी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. 'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना येसुबाई रानी के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Read More
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर