/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/3pHdCyW0DlPHE1ELMbsb.jpg)
Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'छावा' (Chhaava) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं छावा में विक्की कौशल का एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.इन सबके बीच मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) से राज्य में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने का अनुरोध किया है.
मुंबई में टैक्स फ्री होगी 'छावा'
दरअसल, मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बताया है कि छावा किस तरह छत्रपति संभाजी महाराज की वीरतापूर्ण यात्रा को दर्शाती है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा, "हमारे पूर्वज छत्रपति संभाजी महाराज की सेना में योद्धा थे और युद्ध के मैदान में उनके साथ लड़े थे. हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज दोनों ही पूजनीय व्यक्ति हैं". इसके साथ-साथ डब्बावाला एसोसिएशन ने उल्लेख किया कि राज्य में फिल्म को कर-मुक्त घोषित करना महत्वपूर्ण है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और मराठा राजा के जीवन और बलिदान को समझ सकें. इसने उल्लेख किया कि छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में फिल्म को टैक्स-फ्री भी घोषित किया जाना चाहिए.
फिल्म 'छावा' ने किया इतना कलेक्शन (Chhaava Collection)
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा ने पहले सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो इस साल की पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने करने वाली फिल्म बन गई है.इस फिल्म ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी, जबकि रविवार को इसने 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया.कुल मिलाकर इस फिल्म ने 140.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. देशभर में ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर इस फिल्म ने 168.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 195.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं.
14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा'
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म में संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना येसुबाई रानी के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Read More
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर