Advertisment

दिवंगत दादा की 101 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जूनियर एनटीआर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 28 मई 2024 को अपने दिवंगत दादा नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 101वीं जयंती मना रहे हैं. वहीं दादा एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक्टर एनटीआर घाट पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

New Update
Junior NTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 28 मई 2024 को अपने दिवंगत दादा नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 101वीं जयंती मना रहे हैं. वहीं दादा एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक्टर एनटीआर घाट पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

जूनियर एनटीआर समेत पूरे परिवार ने दी नंदमुरी तारक रामाराव को श्रद्धांजलि

आपको बता दें जूनियर एनटीआर ही नहीं, बल्कि उनके भाई नंदामुरी कल्याणराम भी अपने दादा को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे.दोनों स्टार्स ने सम्मान के तौर पर दादा की स्मारक पर फूल चढ़ाए.एनटीआर के बेटे, एक्टर -राजनेता नंदामुरी बालकृष्ण भी अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए घाट पर मौजूद थे.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

18 जनवरी, 1996 में हुआ था नंदमुरी तारक रामाराव का निधन

N.T. Rama Rao - Biography - IMDb

बता दें कि नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) एक महान एक्टर, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे.उन्होंने तीन कार्यकालों में सात साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.इसके अलावा, उन्होंने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.एनटीआर का निधन 18 जनवरी, 1996 को हैदराबाद में उनके निवास पर हुआ था.वहीं एनटी रामा राव को भारत सरकार ने 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.

Junior NTR | NTR 101st birth anniversary

ReadMore:

Divya Aggarwal ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में विलेन बनेंगे बाहुबली के कट्टपा सत्यराज?

जाह्नवी ने किए मुप्पाथम्मन मंदिर के दर्शन, एक्ट्रेस को आई मां की याद

पॉपुलर कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने की दूसरी शादी?

Advertisment
Latest Stories