Advertisment

सास और बहू के रिश्ते को दर्शाती फिल्म नमस्ते सासू जी का ट्रेलर हुआ आउट

मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” का धांसू ट्रेलर आज आउट हो गया है, जिसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है.

New Update
 Namaste Saasu Ji

ताजा खबर: मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” का धांसू ट्रेलर आज आउट हो गया है, जिसमें फिल्म की लीड अभिनेत्री यामिनी सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म में यामिनी सिंह केन्द्रीय भूमिका में हैं, यह बात फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहा है. फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है, जो अब वायरल भी होने लगा हैं. सास और बहू के बीच के रिश्ते को लेकर भारतीय फिल्म जगत में कई कहानियों पर फिल्म व धारावाहिक बन चुके हैं. लेकिन भोजपुरी फिल्म ‘‘नमस्ते सासू जी‘‘ एक अलग ही तरह की फिल्म है, जिसमें सास और बहू की बवाल केमेस्ट्री दिखाई गयी है.

सास और बहू की मजेदार केमेस्ट्री को दर्शाता है फिल्म का ट्रेलर


मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म “नमस्ते सासू जी” के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं और निर्देशक काली प्रसाद सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म की झलक आप ट्रेलर में बखूबी देख सकते हैं. फिल्म में एक सास और बहू के रिश्ते को लेखिका सभा वर्मा ने एक अलग परिदृश्य में दिखाया है, जिसे हमने फिल्म का आकार दिया. यह अब आपके सामने है. जल्द ही हम फिल्म को रिलीज भी करेंगे. मुझे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ टेलीविजन पर भी खूब धमाल मचाएगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का कथानक बेजोड़ है. संवाद और संगीत कर्ण प्रिय हैं. फिल्म सामाजिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है. इसलिए हमारा आग्रह होगा कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो तब आप सभी अपने परिवार दोस्तों के साथ जाकर इस फिल्म को जरुर देखे..


फिल्म “नमस्ते सासू जी” में गौरव झा, यामिनी सिंह, अनिता रावत, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, डिंपल सिंह, बीना पांडे, धामा वर्मा, अनूप लोटा, अनूप अरोरा, बब्लू खान, बालेश्वर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. सभी ने फिल्म में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, डॉक्टर कर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्म हिंदुस्तानी और संतोष कुमार उत्पाती हैं.कैमरामैन मनोज सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी,एक्शन श्रवण कुमार,कला नाजीर शेख, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु और कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं. इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स एंटर10 रंगीला के पास है.

Read More-

90 के दशक में अपने बोल्ड फोटोशूट से सुर्ख़ियों में छाई रही Pooja Bhatt

Death Anniversary: श्रीदेवी को बहुत से लोग रट्टू तोता कहकर बुलाते थे

Yami Gautam की आर्टिकल 370 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

झलक दिखला जा 11 के फिनाले से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची मनीषा रानी

 

Advertisment
Latest Stories