Advertisment

‘Daldal’ रिव्यू: थ्रिलर है, लेकिन हर मोड़ पर नहीं बांध पाती सीरीज

ताजा खबर: डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता की वेब सीरीज ‘दलदल’ (DALDAL) एक डार्क क्राइम थ्रिलर है, जो अपनी कहानी और कुछ दमदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों को बांधे रखने में काफी..

New Update
‘Daldal’ रिव्यू थ्रिलर है.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता की वेब सीरीज ‘दलदल’ (Daldal web series) एक डार्क क्राइम थ्रिलर है, जो अपनी कहानी और कुछ दमदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों को बांधे रखने में काफी हद तक सफल रहती है. यह सीरीज मशहूर लेखक विश धमीजा की किताब ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है और इसमें कुल 7 एपिसोड हैं, जिनकी लंबाई ज्यादा नहीं है, जिससे शो अनावश्यक रूप से खिंचता नहीं.

Advertisment

Read More: क्लीन शेव लुक में पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, देखें फोटोज़

क्या है कहानी (Daldal story)

सीरीज की कहानी एक परेशान और मानसिक संघर्ष से गुजर रही पुलिस ऑफिसर रीता फरेरा (भूमि सतीश पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्राइम ब्रांच की डिटेक्शन यूनिट में नई DCP बनकर आती है. वहीं विक्रम साठे (चिन्मय मांडलेकर) पिछले पांच साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहा है और रीता की नियुक्ति से निराश हो जाता है. उसे उम्मीद होती है कि अगर रीता से कोई बड़ी गलती हो जाए तो उसे उनकी जगह मिल सकती है.

रीता अपने अतीत के दर्द से जूझ रही होती है और ड्रग्स की लत से भी परेशान है. एक रात वह अपने ड्रग सप्लायर डॉक्टर से मिलने सुनसान बीच पर जाती है. वहीं उसकी मुलाकात मनुहर स्वामी (अनंत नारायण महादेवन) से होती है, जो जानवरों से प्यार करता है. कुछ ही देर बाद उसी जगह मनुहर की बेरहमी से हत्या हो जाती है. रीता इस केस की जांच संभालती है, लेकिन वह किसी को यह नहीं बता सकती कि वह वारदात से कुछ मिनट पहले वहीं मौजूद थी.

इसी दौरान एक पत्रकार अनिता आचार्य (समारा तिजोरी) प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवाल पूछकर रीता की मुश्किलें बढ़ा देती है. उधर साजिद (आदित्य रावल) नाम का एक ड्रग एडिक्ट भी कुछ राज छुपाए बैठा है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीता को शक होता है कि अनिता और साजिद का भी इस मर्डर से कोई न कोई कनेक्शन है. फिर एक और हत्या शहर को हिला देती है और कहानी और ज्यादा गहरी होती जाती है.

निर्देशन और स्क्रिप्ट (Daldal review)

सीरीज की कहानी रोचक है और स्क्रीनप्ले भी कई जगह पकड़ बनाए रखता है. खासकर इन्वेस्टिगेशन वाला हिस्सा शो की सबसे बड़ी ताकत है. मानसून सेटिंग, डार्क टोन और लोकेशंस कहानी के मूड को और मजबूत बनाते हैं. कुछ सीन जैसे – रीता का अपने जूनियर पर गुस्सा निकालना, या अपने बचपन की कहानी बताना – काफी प्रभावी हैं.हालांकि, शो में कुछ कमजोरियां भी हैं. कई घटनाएं अविश्वसनीय लगती हैं, जैसे – बड़े शहर में किसी को यूं ही सड़कों पर ढूंढ लेना या कुछ किरदारों का अचानक बेवकूफी भरा फैसला लेना. इसके अलावा रीता का किरदार काफी एक-डायमेंशनल दिखाया गया है – हर समय गुस्सा, चिड़चिड़ापन और बोरियत. इससे दर्शक उससे जुड़ नहीं पाते.

Read More: दो बार मौत को दी मात, 34 बच्चियों को गोद लिया: प्रीति जिंटा की लाइफ के चौंकाने वाले सच

परफॉर्मेंस (Daldal cast)

भूमि पेडनेकर (Daldal Bhumi Pednekar) आमतौर पर शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन थोड़ा मोनोटोनस लगता है. कुछ सीन में वह अच्छी हैं, लेकिन कुल मिलाकर किरदार असर नहीं छोड़ पाता.वहीं समारा तिजोरी और आदित्य रावल सीरीज के सबसे मजबूत पिलर हैं. दोनों ने अपने-अपने जटिल किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया है.गीता अग्रवाल शो की जान हैं और उनका किरदार बेहद प्यारा और प्रभावशाली है.चिन्मय मांडलेकर, अनंत नारायण महादेवन और संजय देशपांडे भी सीमित स्क्रीन टाइम में असर छोड़ते हैं.

म्यूजिक और टेक्निकल पहलू (Daldal web series review)

सीरीज का म्यूजिक सुभाजीत मुखर्जी ने दिया है. गाना ‘तू है तो है’ अच्छा लगता है, लेकिन सोनू निगम का गाया ‘यादें धुंधली हैं’ खास असर नहीं छोड़ता. बैकग्राउंड स्कोर कहानी के मूड के साथ फिट बैठता है.सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम्स सभी रियलिस्टिक और नॉन-ग्लैमरस हैं, जो शो के डार्क टोन को सपोर्ट करते हैं.

 Read More: Arijit Singh के रिटायरमेंट के बीच Vishal Dadlani का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

FAQ

1. ‘दलदल’ वेब सीरीज किस जॉनर की है?

‘दलदल’ एक क्राइम थ्रिलर और इन्वेस्टिगेशन ड्रामा वेब सीरीज है.

2. ‘दलदल’ के निर्देशक कौन हैं?

इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है.

3. ‘दलदल’ की कहानी किस पर आधारित है?

यह सीरीज लेखक विश धमीजा की किताब ‘भेंडी बाजार’ पर आधारित है.

4. ‘दलदल’ में लीड रोल कौन निभा रहा है?

सीरीज में मुख्य भूमिका भूमि पेडनेकर निभा रही हैं.

5. ‘दलदल’ में कुल कितने एपिसोड हैं?

इस वेब सीरीज में कुल 7 एपिसोड हैं.

Read More: Mahesh Babu स्टारर ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट हुई फिक्स,रिलीज़ डेट आई सामने

Advertisment
Latest Stories