Advertisment

क्लीन शेव लुक में पहचान में नहीं आ रहे John Abraham, देखें फोटोज़

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका नया क्लीन शेव लुक है.

New Update
John Abraham
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका नया क्लीन शेव लुक है. हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों में जॉन बिल्कुल नए अंदाज में नजर आए, जिसे देखकर फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाए. तस्वीरें वायरल होते ही इंटरनेट पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई.इन वायरल तस्वीरों में जॉन अब्राहम पहले से काफी लीन (पतले) नजर आ रहे हैं. उनके बालों में सॉल्ट एंड पेपर लुक दिखाई दे रहा है और चेहरे पर क्लीन शेव स्टाइल है. जॉन अपने टीम मेंबर्स के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं, लेकिन उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन कई फैंस को हैरान कर गया.

Advertisment

Read More: दो बार मौत को दी मात, 34 बच्चियों को गोद लिया: प्रीति जिंटा की लाइफ के चौंकाने वाले सच

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शन (John Abraham new look)

 जॉन (John Abraham latest photos) के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ फैंस को उनका यह अंदाज पसंद आया तो कई लोग निराश भी नजर आए.एक यूजर ने लिखा,“Long hair needed, full Dhoom 1 look.”दूसरे ने कमेंट किया,“OMG, did he dye his hair blonde?!”वहीं एक फैन ने भावुक होकर लिखा,“क्या लगता था बंदा, आज क्या हो गया है. धूम 1 में कितना सॉलिड था.”कुल मिलाकर, ज्यादातर लोग जॉन को उनके पुराने मस्कुलर और लंबे बालों वाले लुक में ज्यादा पसंद करते हैं.

जब जॉन ने अपनी ‘Eye-Candy’ इमेज पर की थी बात (John Abraham viral photos)

जॉन अब्राहम (John Abraham Dhoom look) ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में अपनी शुरुआती इमेज को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें सिनेमा में आने की प्रेरणा Steven Spielberg की फिल्म ‘Schindler's List’ (1993) से मिली थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज किए और फिर साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.जॉन ने मजाकिया अंदाज में कहा था,“उस समय सब कुछ बॉडी के बारे में था. और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी. एक बड़ी ऑडियंस है जो इसे पसंद करती है और मुझे भी अच्छा लगता है.”हालांकि जॉन ने यह भी कहा कि वह सिर्फ बॉडी और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘द डिप्लोमैट’ जैसी गंभीर और कंटेंट बेस्ड फिल्मों में काम किया.

 Read More: Arijit Singh के रिटायरमेंट के बीच Vishal Dadlani का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

प्रोड्यूसर के तौर पर भी बनाई पहचान

जॉन अब्राहम ने साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ से बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत की थी. यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है और इसी फिल्म से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने बॉलीवुड में कदम रखा था.

इसके बाद जॉन ने

  • मद्रास कैफे,

  • बटला हाउस,

  • अटैक
    जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें से ज्यादातर में उन्होंने खुद एक्टिंग भी की.

हालिया और आने वाली फिल्में (John Abraham upcoming film)

जॉन अब्राहम को आखिरी बार साल 2025 में ‘The Diplomat’ और ‘Tehran’ में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही

  • Force 3

  • और रोहित शेट्टी की एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं, जो पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर आधारित होगी.

हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर जॉन ने अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है.

Read More: Mahesh Babu स्टारर ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट हुई फिक्स,रिलीज़ डेट आई सामने

FAQ

1. जॉन अब्राहम का नया लुक क्यों चर्चा में है?

जॉन अब्राहम हाल ही में क्लीन शेव और सॉल्ट-पेपर हेयर लुक में नजर आए, जिसमें फैंस उन्हें पहचान नहीं पाए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

2. जॉन अब्राहम के नए लुक पर फैंस का रिएक्शन क्या है?

कुछ फैंस को उनका नया लुक पसंद आया, लेकिन कई लोग उनके ‘धूम 1’ वाले लंबे बाल और मस्कुलर लुक को मिस कर रहे हैं.

3. क्या जॉन अब्राहम ने बालों का रंग बदला है?

कुछ यूजर्स को ऐसा लगा कि उन्होंने बालों को ब्लॉन्ड डाई किया है, लेकिन इस पर जॉन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

4. जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में डेब्यू किस फिल्म से किया था?

जॉन अब्राहम ने साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

5. जॉन अब्राहम को फिल्मों में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

उन्हें सिनेमा में आने की प्रेरणा Steven Spielberg की फिल्म ‘Schindler’s List’ से मिली थी.

Read More: Allu Arjun की अगली फिल्म में Shraddha Kapoor की एंट्री?

John Abraham film | John Abraham hot photo

Advertisment
Latest Stories