ताजा खबर: Ramayan: रामानंद सागर का साल 1987 में जब दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ तो पूरे देश ने इसका भक्ति भाव से स्वागत किया. इस सीरियल ने देश के शहर से लेकर गांव इलाकों तक तहलका मचा दिया था.ये आइकॉनिक शो आज भी लोगों के बीच मशहूर है. शो के स्टार्स राम, सीता और लक्ष्मण का नाम आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस बीच अब रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने बताया कि 1980 में यह शो कैसे बना था, सभी ने कितनी मेहनत की थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शो में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने कैसा काम किया था. वहीं शूटिंग के दौरान दारा सिंह 9 घंटे तक कुछ नहीं खाते थे.
9 घंटे तक भूखे रहते थे दादा सिंह
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने दारा सिंह के बारे में कहा, "उनके मेकअप में 3-4 घंटे लग जाते हैं. उस समय प्रोस्थेटिक्स नहीं थे और हमें पहले हनुमान जी का लुक और फिर उनकी पूंछ का मिलान करना पड़ता था. यदि वह पूंछ पहनते थे तो वह बैठे कहां? उनके लिए एक विशेष स्टूल था जिसमें एक कट था ताकि वह अपनी पूंछ ऊपर करके बैठ सके. जब उनके चेहरे पर मोल्ड होता तो वह खाना कैसे खा सकते थे? जहां शूट से 3 घंटे पहले मेकअप किया जाता था, वहीं करीब 8-9 घंटे तक उन्होंने कुछ नहीं खाते थे. ऐसा करना उनके लिए समर्पण था.
पागलों की तरह पापा करते थे काम- प्रेम सागर
प्रेम सागर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'पापाजी (रामानंद सागर) पागलों की तरह काम करते थे. रात को उनके दिमाग में सीन आता और वह डायलॉग बदल देते. वह मुझसे कहते थे कि सबको जगा दो और अगर हम सुबह 4 बजे कैमरा चालू कर देते तो यह 24 घंटे की प्रक्रिया होती.
Ramayan Dara Singh
Read More:
Weekend Ka Vaar से पहले ही बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सदस्य
Ayodhya में राम लला की मूर्ति से प्रभावित हुई Kangana Ranaut
सानिया मिर्जा से बिना तलाक लिए तीसरी बार दूल्हा बने Shoaib Malik
Anurag Thakur ने की राम मंदिर पर टिप्पणी करने वालों की बोलती बंद