/mayapuri/media/media_files/VDSsYoSOnaotraPEy180.png)
ताजा खबर: Fighter Advance Booking: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'फाइटर' Fighter) को लेकर जबरदस्त बज हुआ है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए हर कोई बेताब हैं. वहीं फिल्म को रिलीज होने में महज पांच दिन बाकी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने अब फाइटर की एडवांस टिकट बुकिंग (Fighter Advance Booking) शुरु कर दी है. इस बीच अब फाइटर का रनटाइम भी सामने आ चुका हैं.
इतने घंटे की होगी फाइटर
दरअसल, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को सीबीएफसी की ओर से 'यूए' सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. वहीं अब सिद्धार्थ आनंद ने पुष्टि की है कि 'फाइटर' का रनटाइम 2 घंटे 46 मिनट का होगा.
फिल्म 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग ने किया इतना कलेक्शन
ऋतिक रोशन ने शनिवार, 20 जनवरी 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'फाइटर' का क्लिप शेयर किया है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने बताया है कि फिल्म 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने अब तक 83 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी फाइटर
'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फाइटर में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं. इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका में नजर आएंगे. 'फाइटर' का निर्माण वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है. फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Fighter Advance Booking Fighter
Read More: