/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/dhanashree-verma-yuzvendra-chahal-2025-08-06-16-28-33.jpeg)
कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का 20 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर तलाक (Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma divorced) हो चुका हैं. उस दौरान कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि धनश्री वर्मा क्रिकेटर को धोखा दे रही थी और उन्होंने 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता भी मांगा था. चलिए जानते हैं क्या सच में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये मांगे थे.
क्या धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये मांगे?
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद, ऐसी खबरें आईं कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा था. हालांकि उनके परिवार ने एक बयान जारी कर गुजारा भत्ता संबंधी खबरों को "निराधार" बताया था. बयान में कहा गया है, "गुजारा भत्ते की राशि के बारे में फैलाए जा रहे निराधार दावों से हम बेहद नाराज हैं. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि ऐसी कोई राशि न तो कभी मांगी गई है, न ही देने की पेशकश की गई है. इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है. ऐसी अपुष्ट जानकारी प्रकाशित करना बेहद गैर-ज़िम्मेदाराना है, जिससे न सिर्फ संबंधित पक्षों को, बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटा जा रहा है. इस तरह की लापरवाही भरी रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान ही होता है, और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत जानकारी फैलाने से पहले संयम बरतें और तथ्यों की जाँच करें और सभी की निजता का सम्मान करें".
धनश्री वर्मा ने कही ये बात
इसके बाद धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहोनी से भी गुजारा भत्ता संबंधी खबरों के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, "इस कार्यवाही पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. मीडिया को खबर देने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है". कथित तौर पर, युजवेंद्र चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई थी. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
साल 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हुई थी शादी
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी. उनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दोनों के डांस वीडियो भी खूब चर्चा में रहे थे.शादी के बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाता नजर आता था. हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. वहीं आज 20 मार्च 2025 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वका तलाक फाइनल हो चुका हैं.
Tags : Dhanashree verma new song | Dhanashree Verma Net Worth | Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Alimony | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce | Yuzvendra Chahal Net Worth | Yuzvendra chahal new gf
Read More
‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग