Dhanush की अपकमिंग फिल्म 'डी 51' की शूटिंग हुई रद्द

साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'डी51' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि फिल्म 'डी51' (D 51) की शूटिंग को रद्द कर दिया गया हैं.

New Update
Dhanush

Dhanush

ताजा खबर: D 51: तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं साउथ एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'डी51' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यही नहीं हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरु हुई थी जिसको लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि फिल्म 'डी51' (D 51) की शूटिंग को रद्द कर दिया गया हैं.

इस वजह से रद्द की गई 'डी51' की शूटिंग

D51: Dhanush announces his next with Sekhar Kammula, concept poster out -  Hindustan Times

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'डी 51' की शूटिंग तिरूपति में चल रही थी, लेकिन यातायात बाधित होने के कारण प्रशासन ने शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने तिरुपति पहाड़ियों की तलहटी में अलबिरी इलाके में शूटिंग करने का फैसला किया है. इसके चलते वाहनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट करना पड़ा और यातायात अवरुद्ध हो गया.

धनुष के साथ नजर आएंगे कई सितारे

धनुष के अलावा फिल्म 'डी 51' में नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म 'डी 51' का निर्देशन शेखर कम्मुला करेंगे. फिल्म 'डी 51' का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं.

धनुष के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

When Dhanush spoke about his love for cooking: 'I'd been a chef, if not  actor' - Hindustan Times

'डी 51'  के अलावा धनुष अपनी तीसरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए भी तैयार हैं. उनकी फिल्म का नाम 'निलावुक्कु एनमेल एन्नाडी कोभम' है. इस फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, अनिखा सुरेंद्रन के अलावा कई जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Tirupati administration cancels permission film d5, dhanush film d51, dhanush film d51 shooting cancelled due to traffic, d 51 film, dhanush

Read More:

सतीश कौशिक और राज बब्बर की रिवेंज फिल्म Mirg का ट्रेलर हुआ रिलीज

Dharmendra संग किसिंग सीन को लेकर शबाना सुनती हैं रिश्तेदारों के ताने

Animal Park: एनिमल से ज्यादा खौफनाक होगा रणबीर कपूर की फिल्म का सीक्वल

Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने फर्जी कास्टिंग कॉल के लिए दी चेतावनी

 

Latest Stories