Advertisment

Dipika Kakar: कैंसर के इलाज को लेकर क्यों चिंतित हैं दीपिका कक्कड़, जानें वजह!

ताजा खबर: Dipika Kakar: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ एक कैंसर स्पेशलिस्ट से मिलने पहुंचीं, जहाँ भावनाओं पर काबू न रख पाने के कारण वह ज़ोर से रो पड़ीं.

New Update
Dipika Kakar:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dipika Kakar: 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों एक गंभीर चुनौती का सामना कर रही हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका लिवर कैंसर (Liver Tumor Surgery) का इलाज जारी है.इलाज के दौरान उन्हें कई तरह के साइड इफ़ेक्ट्स और जटिलताओं(Dipika Kakar talks about anxiety amid cancer treatment) से गुजरना पड़ रहा है.हाल ही में वह एक कैंसर स्पेशलिस्ट से मिलने पहुंचीं, जहाँ भावनाओं पर काबू न रख पाने के कारण वह ज़ोर से रो पड़ीं.अपने व्लॉग में दीपिका ने इस भावुक अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया और बताया कि यह दौर उनके लिए कितना कठिन है.

Advertisment

Dipika Kakar cancer : लिवर कैंसर से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने बताई तबीयत की ताज़ा जानकारी

दीपिका कक्कड़ ने सताता हैं इस बात का डर (Dipika Kakar talks about anxiety amid cancer treatment)

Dipika Kakar

दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब व्लॉग में लिवर कैंसर के डायग्नोसिस के बारे में बात करते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं हर समय बहुत ज़्यादा परेशान महसूस करती हूं.  कुछ दिन ऐसे भी होते हैं (dipika kakar latest news) जब मैं सच में खुश और उम्मीद से भरी होती हूं.कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मुझे लगता है कि सब कुछ बिल्कुल ठीक है, और इतनी बड़ी दिक्कत के बावजूद, चीज़ें अभी भी ठीक हैं.हर दिन कुछ नया लेकर आता है, और आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है चलते रहना.और हम ठीक यही करने की कोशिश कर रहे हैं.मैं अभी इमोशनल ब्रेकडाउन से गुजर रही हूं. अल्हम्दुलिल्लाह, मेरी सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और चीज़ें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.लेकिन... मेरे दिल में अभी भी वह डर बना हुआ है, तब भी जब सब कुछ ठीक लगता है.मैंने इस बारे में सोमनाथ सर से बात की, और उन्होंने बताया कि एंग्जायटी कैसे काम करती है.डॉ. इमरान शेख भी यही कहते हैं."

'लिवर का कुछ हिस्सा काटा है ट्यूमर के साथ', Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar की कैंसर सर्जरी पर शेयर किया अपडेट

एक्ट्रेस को होने लगी हैं इस बात की परेशानी (Dipika Kakar On Her Cancer Battel)

अपनी बात को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, "लेकिन सच तो यह है कि हर दिन मैं किसी नई चीज से जूझते हुए उठती हूं.कभी-कभी मेरा थायरॉइड लेवल ऊपर-नीचे होता रहता है.हार्मोनल बदलाव शरीर पर अनजाने तरीकों से असर (Dipika Kakar Share Health Update)  डालते हैं.मेरी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई हो गई है, पिछले दो दिनों से हवा इतनी ड्राई हो गई है कि मेरे हाथों की स्किन फटने लगी है.मेरे कानों और गर्दन में एक अजीब सा प्रेशर महसूस होता है.मेरी नाक भी अजीब तरह से सूखी लगती है".

Dipika Kakar Liver Tumor: लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'

दीपिका कक्कड़ ने ट्रीटमेंट को बताया 'थका देने वाला'

Dipika Kakar and shoaib ibrahim

वहीं दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "आपको खुद को याद दिलाना होगा कि यह कुछ भी नहीं है. आपको उठना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा.जैसा कि हम हमेशा कहते हैं, आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन हैं. डर के साथ बैठो और उसे खुद पर हावी होने दो, या उसका सामना करो और आगे बढ़ो.मेरा मानना ​​है कि इन सबसे लड़ने का एकमात्र तरीका आगे बढ़ते रहना है.इसलिए हार मत मानो".

कब हुई थी दीपिका के लिवर कैंसर की सर्जरी 

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim

दीपिका की 3 जून, 2025 को लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी.दीपिका ने हाल ही में बताया कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनके लिवर का 22% हिस्सा निकाल दिया था.उनका कैंसर उनके लिवर तक ही सीमित था और कहीं और नहीं फैला था.डॉक्टरों ने बताया कि दीपिका के लिवर में 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर था.

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim ने दिखाया अपने रूहान का चेहरा

साल 2018 में शोएब और दीपिका ने की थी शादी (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Wedding)

dipika kakar and Shoaib Ibrahim

आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम और दीपिका की मुलाकात लोकप्रिय टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. उन्होंने 2018 में शादी कर ली. एक्ट्रेस ने इस शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था. शादी से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट किया. कपल ने साल  2023 में अपने बेटे रुहान (Shoaib and Dipika Son Ruhaan) का स्वागत किया. शोएब इब्राहिम से शादी करने से पहले दीपिका कक्कड़ की शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी. 

दीपिका कक्कड़ का वर्कफ्रंट

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahimवर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आखिरी बार "मास्टरशेफ" शो में नज़र आईं. हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया. हालांकि, दीपिका ने टीवी सीरियल "ससुराल सिमर का" से काफी नाम कमाया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. दीपिका कक्कड़ कौन हैं? (Who is Dipika Kakar?)

दीपिका कक्कड़ एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और रियलिटी शो स्टार हैं, जिन्हें 'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका से सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली.

2. दीपिका कक्कड़ किस टीवी शो से लोकप्रिय हुईं? (Which show made Dipika Kakar famous?)

उन्होंने ससुराल सिमर का से घर-घर में पहचान बनाई.

3. क्या दीपिका कक्कड़ का शादीशुदा जीवन है? (Is Dipika Kakar married?)

हाँ, दीपिका कक्कड़ की शादी अभिनेता शोएब इब्राहिम से हुई है.

4. दीपिका कक्कड़ ने कौन-सा रियलिटी शो जीता? (Which reality show did Dipika Kakar win?)

उन्होंने बिग बॉस 12 जीता था.

5. क्या दीपिका कक्कड़ का कोई बच्चा है? (Does Dipika Kakar have a child?)

हाँ, दीपिका और शोएब का एक बेटा है, जिसका नाम रूहान है.

Tags : dipika kakar baby boy | dipika kakar first marriage | Dipika Kakar Health Update | dipika kakar hospital pic | Dipika Kakar husband | Dipika Kakar Ibrahim

Advertisment
Latest Stories