/mayapuri/media/media_files/2026/01/12/tupaki-2026-01-12-16-58-25.jpg)
ताजा खबर: आज के भारतीय सिनेमा में मालविका मोहनन उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो हर नए किरदार के साथ खुद को और निखारती जा रही हैं. Beyond the Clouds, Master और Maaran जैसी सराही गई फिल्मों से अपनी पहचान बनाने के बाद अब वह प्रभास के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म The Raja Saab में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस नए अध्याय को लेकर मालविका बेहद उत्साहित हैं और मानती हैं कि यह फिल्म उनके करियर के लिए एक खास मोड़ साबित हो सकती है.
Read More: गलियों से ग्लैमर तक: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी फिल्म हीरोइन
प्रभास संग काम करने का सपना हुआ पूरा (Malavika Mohanan Prabhas)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Malavika_Mohanan_Speaks_About_Prabhas_The_Raja_Saab-273639.jpg)
मालविका हमेशा से Baahubali की बड़ी फैन रही हैं और काफी समय से प्रभास के साथ काम करना चाहती थीं. जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला, तो सबसे पहले यही खुशी हुई कि आखिरकार उन्हें उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. लेकिन जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी, तो उन्हें अपने किरदार भैरवी (Bhairavi Character) में कुछ अलग और खास नजर आया—खासतौर पर यह कि इस बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट में उन्हें एक्शन सीक्वेंस करने का मौका मिला, जो आमतौर पर महिला किरदारों को कम ही मिलता है.
Read More: भगवान राम के किरदार से मिली पहचान, आज हैं मेरठ के सांसद: अरुण गोविल की कहानी
कमर्शियल सिनेमा की भव्य दुनिया में कदम (Malavika Mohanan Interview)
तेलुगु सिनेमा की इस बड़े पैमाने की दुनिया में काम करना मालविका के लिए नया अनुभव था, लेकिन वह इससे पहले तमिल इंडस्ट्री में रजनीकांत और विजय जैसे सुपरस्टार्स के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुकी थीं.
The Raja Saab के लिए उन्होंने करीब 10 दिन तक एक्शन ट्रेनिंग ली—फ्लिप जंप, रोप जंप और खास तरह की स्टंट कोरियोग्राफी सीखी. वह मानती हैं कि जब कोई फिल्म थिएटर के बड़े अनुभव के लिए बनती है, तो उसमें थोड़ा स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस भी जरूरी हो जाता है.
प्रभास का अलग अंदाज (Malavika Mohanan New Film)
इस फिल्म में मालविका ने प्रभास का एक बिल्कुल अलग रूप देखा. पिछले कई सालों से दर्शकों ने उन्हें गंभीर और भव्य किरदारों में देखा है, लेकिन यहां उन्हें कॉमेडी करते देखना एक सुखद अनुभव था. उनका ऑन-स्क्रीन करिश्मा और उनकी स्टारडम की आभा को करीब से देखना मालविका के लिए बेहद खास रहा.
अलग-अलग इंडस्ट्री में फैला सफर
अपने अब तक के सफर को लेकर मालविका खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हैं. उन्होंने मलयालम, तमिल और अब तेलुगु सिनेमा में अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स किए हैं. हाल ही में वह मोहनलाल के साथ Hridayapoorvam में नजर आईं और अब प्रभास के साथ एक बिल्कुल अलग स्तर की फिल्म कर रही हैं.
उनके मुताबिक, ओटीटी और सोशल मीडिया ने आज इंडस्ट्री की सीमाओं को लगभग खत्म कर दिया है—अब अच्छी फिल्म कहीं की भी हो, अगर उसमें दम है तो वह दर्शकों तक जरूर पहुंचती है.
Read More: मजबूत किरदारों की पहचान बनीं साक्षी तंवर, हर रोल में छोड़ी गहरी छाप
बचपन से सिनेमा का असर
मालविका का बचपन एक क्रिएटिव माहौल में बीता. उन्होंने छोटी उम्र से ही बॉलीवुड, हॉलीवुड और वर्ल्ड सिनेमा देखा—अकीरा कुरोसावा से लेकर सत्यजीत रे जैसे दिग्गज फिल्मकारों की फिल्में. इसी वजह से वह खुद को किसी एक तरह के सिनेमा तक सीमित नहीं रखना चाहतीं. उन्हें बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स भी पसंद हैं और ऐसे एक्सपेरिमेंटल रोल भी, जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर चुनौती देते हैं.
दबावों के बीच खुद को संतुलित रखना
इंडस्ट्री के दबावों और लगातार मिलने वाली राय-टिप्पणियों के बीच खुद को संभालना मालविका के लिए एक सीखने की प्रक्रिया रही है. वह मानती हैं कि शुरुआत में हर बात दिल पर लगती है, लेकिन समय के साथ उन्होंने समझ लिया कि हर राय को गंभीरता से लेना जरूरी नहीं होता.
मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए वह ट्रैवलिंग, फोटोग्राफी और खासतौर पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का सहारा लेती हैं, जो उन्हें भीड़-भाड़ से दूर सुकून देती है.
फिटनेस और फैशन से जुड़ा रिश्ता
फिटनेस मालविका के जीवन का अहम हिस्सा रही है. बचपन में वह एक एथलीट थीं—स्प्रिंट रनर और लॉन्ग जंपर. फिल्म Thangalaan के लिए उन्होंने सिलंबम, एक पारंपरिक तमिल मार्शल आर्ट सीखी, जो अब उनकी रोजमर्रा की फिटनेस रूटीन का हिस्सा बन चुकी है.
फैशन के मामले में वह खुद को ट्रेंड्स तक सीमित नहीं रखतीं. उनकी स्टाइल उनकी जड़ों से जुड़ी है—हैंडलूम साड़ियां, बिंदी, गजरा और भारतीय परंपरा की खूबसूरती उनकी पहचान है.
अब ऐसे रोल चाहिए जिनमें दम हो
आज मालविका ऐसे किरदारों की तलाश में हैं जिनमें सिर्फ ग्लैमर न हो, बल्कि कहानी में असली योगदान भी हो. वह चाहती हैं कि उनके रोल सिर्फ सजावटी न हों, बल्कि फिल्म की आत्मा का हिस्सा बनें. उनके लिए अभिनय का असली मतलब है—अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा निर्देशक और एक मजबूत टीम.
FAQ
Q1. मालविका मोहनन की आने वाली फिल्म कौन-सी है?
A. मालविका मोहनन जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आएंगी.
Q2. ‘द राजा साब’ में मालविका कौन सा किरदार निभा रही हैं?
A. इस फिल्म में मालविका भैरवी नाम का किरदार निभा रही हैं, जो मजबूत होने के साथ-साथ संवेदनशील भी है.
Q3. प्रभास के साथ काम करने को लेकर मालविका की क्या प्रतिक्रिया रही?
A. मालविका ने बताया कि वह लंबे समय से प्रभास के साथ काम करना चाहती थीं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा है.
Q4. ‘द राजा साब’ के लिए मालविका ने कैसी तैयारी की?
A. उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए करीब 10 दिन तक स्टंट और फिजिकल ट्रेनिंग ली, जिसमें फ्लिप जंप और रोप जंप जैसी तकनीकें शामिल थीं.
Q5. मालविका मोहनन किन फिल्मों से पहचानी जाती हैं?
A. वह Beyond the Clouds, Master, Maaran, और Hridayapoorvam जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
Read More: Mahhi Vij की डेटिंग अफवाहों पर Jay Bhanushali ने दिया रिएक्शन —“हमारी कहानी में..."
Malavika Mohanan | Malavika Mohanan look | South actress Malavika Mohanan | The Raja Saab Movie Update | The Raja Saab release Date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)