/mayapuri/media/media_files/sOIYbC5q3CHTdQ2uYI2O.jpg)
Savi Trailer out
ताजा खबर: Savi Trailer out: दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर की एक्शन थ्रिलर Savi काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं आज, 21 मई 2024 को फिल्म 'Savi' का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिव्या खोसला कुमार का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा हैं.
एक्शन से भरपूर है सवि का ट्रेलर
आपको बता दें Savi के ट्रेलर की शुरुआत दिव्या खोसला के किरदार से होती है. जोकि कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज करते हुए कहती है कि अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो आप सभी जानते हैं कि मैं एक अपराधी हूं.इसके बाद वह अपनी कहानी की झलक दिखाती हैं. सवि अपने पति यानी हर्षवर्धन राणे और बेटे के साथ खुशी से रहती है, लेकिन एक दिन उनकी खुशियों को ग्रहण लग जाता है.उनके पति हत्या और ड्रग्स के आरोप में देश की सबसे बड़ी जेल में बंद हैं. सवि की इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने के लिए उसे अनिल कपूर की मदद मिलती है.फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है.
31 मई को रिलीज होगी फिल्म 'Savi'
फिल्म Savi में दिव्या खोसला और अनिल कपूर के अलावा हर्षवर्द्धन राणे भी नजर आएंगे.अभिनय देव की फिल्म सवि का निर्माण विशेष एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है.शिव चन्ना और साक्षी भट्ट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ReadMore:
Welcome 3 से बाहर हुए Sanjay Dutt, एक्टर ने इस वजह से छोड़ी फिल्म
मोहनलाल ने अपने बर्थडे पर शेयर किया फिल्म L2: Empuraan का फर्स्ट लुक
Vikrant Massey और Mouni Roy की फिल्म Blackout का टीजर आउट
Shekhar Suman ने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया