/mayapuri/media/media_files/FhyCP3KngN2gTjWUGMS3.png)
ताजा खबर: Do Aur Do Pyaar Teaser: विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं जिसमें वह प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और इलियाना डिक्रूज के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इस बीच आज 21 मार्च 2024 को मेकर्स द्वारा फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज कर दिया हैं जिसमें विद्या बालन प्रतीक गांधी के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं.
रिश्तो में उलझते दिखेंगे विद्या बालन और प्रतीक गांधी
आपको बता दें फिल्म 'दो और दो प्यार' के टीजर की शुरुआत विद्या बालन और प्रतीक गांधी से होती है जो एक बिस्तर पर बैठे हैं और अपना पेट भर रहे हैं. प्रतीक विद्या को दूध ऑफर करते हैं, जिस पर विद्या कहती हैं कि वह वेगन (पूर्ण शाकाहारी) हैं और दूध से बने किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं, यह सुनकर प्रतीक कहते हैं कि आपके फेसवॉश में भी दूध है. इसके बाद टीजर में एक और जोड़ी इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी की लव जर्नी दिखाई गई है.टीजर में भावनाओं का रोलरकोस्टर, मजाकिया डायलॉग्स और रिश्तों का उलझा हुआ जाल दिखाया गया है.
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/7d0b3423-32e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e381899e-80a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/042b14ce-711.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fd53e748-cc7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d0f617a0-397.jpg)
'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है. समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं. 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले यह 29 मार्च को रिलीज होने वाली थी.
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/843f2a7fdbe8b7d6bb642f6f3f789fdbd0c5932dea1b69a87f685c7adc41982d.jpeg)
विद्या बालन को आखिरी बार मर्डर मिस्ट्री - नीयत में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया था, जिन्होंने आखिरी बार विद्या बालन को 2020 की सुपरहिट 'शकुंतला देवी' में निर्देशित किया था. फिलहाल एक्ट्रेस भूल भुलैया 3 के लिए भी काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है. इस बीच, इलियाना डिक्रूज लंबे ब्रेक के बाद तेरा क्या होगा लवली में नजर आएंगी. वहीं प्रतीक गांधी की मडगांव एक्सप्रेस भी रिलीज के लिए तैयार है.
Read More:
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर-कॉमेडी 'कपकपी' का मोशन पोस्टर आउट
Elvish Yadav को नहीं मिली जमानत, इस वजह से टली सुनवाई
'नायक' के सीक्वल को लेकर फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने दिया रिएक्शन
जापान में आए भूकंप में बाल-बाल बचे SS Rajamouli, बेटे ने बताया हाल
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)